Tragic Drowning Incident 7-Year-Old Dies 10-Year-Old in Critical Condition in Baidouli तालाब में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, छोटे की मौत, बड़े की हालत गंभीर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Drowning Incident 7-Year-Old Dies 10-Year-Old in Critical Condition in Baidouli

तालाब में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, छोटे की मौत, बड़े की हालत गंभीर

Maharajganj News - ग्राम बैदौली के कटान टोला में दो भाई तालाब में नहाने गए थे। छोटे भाई सत्यम (7) की डूबने से मौत हो गई, जबकि बड़े भाई शिवम (10) की हालत गंभीर है। बुजुर्ग महिला की सहायता से ग्रामीणों ने दोनों को बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 18 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
तालाब में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, छोटे की मौत, बड़े की हालत गंभीर

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के ग्राम बैदौली के कटान टोला निवासी दो सगे भाई गांव के पास तालाब में गुरूवार शाम को नहाने गए थे। इस बीच दोनों डूब गए, इनमें से छोटे भाई की मौत हो गई और बड़े की हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्राम बैदौली कटान टोला निवासी श्रीनिवास कुशवाहा के दो बच्चों में छोटा सत्यम (7) और बड़ा शिवम (10) वर्ष के हैं। दोनों शाम को छह बजे के करीब गांव के पूरब ताल में नहाने गए थे। इस बीच ताल के गहरे पानी में दोनों डूब गए। इन्हें डूबते हुए बगल में बकरी चरा रही गांव की एक बुजुर्ग महिला ने देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए और दोनों को पानी से बाहर निकाला और निचलौल सीएचसी पहुंचाए, जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया और शिवम की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

दोनों बच्चों के पिता श्रीनिवास कुवैत में रहकर नौकरी करते हैं। सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस मामले में पुलिस ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।