Two-Day Basketball and Table Tennis Competition Concludes at Jawahar Navodaya Vidyalaya Bihar प्रतियोगिता को बिरौली के 14 छात्र चयनित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo-Day Basketball and Table Tennis Competition Concludes at Jawahar Navodaya Vidyalaya Bihar

प्रतियोगिता को बिरौली के 14 छात्र चयनित

पीएमश्री जवाहर नवोदय वद्यिालय, बिरौली में दो दिवसीय बास्केटबॉल और टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुई। कटिहार संकुल की टीम का चयन विभिन्न आयु वर्गों में किया गया है, जो 21 अप्रैल से संभागीय खेलकूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 18 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता को बिरौली के 14 छात्र चयनित

पूसा। पीएमश्री जवाहर नवोदय वद्यिालय, बिरौली में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बास्केटबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बालक और बालिका वर्ग में अलग-अलग आयु वगों में कटिहार संकुल की टीम का चयन किया गया। आयोजको के अनुसार चयनित खिलाड़ी आगामी 21 अप्रैल से प्रस्तावित संभागीय (रीजनल) स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल का प्रतिनिधत्वि करेंगे। मौके पर प्राचार्य डॉ.टीएन शर्मा ने कहा कि खेल का मूलमंत्र एकता और अनुशासन है। बच्चों के चहुंमुखी विकास में खेलकूद एक अहम कड़ी है। इसे शक्षिा के साथ बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुुए कहा कि चयनित बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता में चयनित नहीं होने वाले छात्रो को भी उत्साहित रहने की जरूरत है। जिससे दृढ़संकंल्पित भाव से अगली प्रतियोगिता में हस्सिा लेकर चयनित हो सकें। खेल प्रभारी पीके जयसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में सबसे अधिक बिरौली स्कूल के 14 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। जबकि सुपौल से 5 खिलाड़ी चयनित किये गये हैं। मिली जानकारी इस प्रतियोगिता में कटिहार संकुल से जुड़े 18 नवोदय वद्यिालय के करीब 150 से अधिक प्रतिभागियों ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।