District-Level Meeting Addresses Heat Wave Preparedness and Emergency Response हिट वेव एवं अग्निकांड से बचाव के लिए जिला स्तर पर तैयारियां तेज, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDistrict-Level Meeting Addresses Heat Wave Preparedness and Emergency Response

हिट वेव एवं अग्निकांड से बचाव के लिए जिला स्तर पर तैयारियां तेज

हिट वेव एवं अग्निकांड से बचाव के लिए जिला स्तर पर तैयारियां तेज हिट वेव एवं अग्निकांड से बचाव के लिए जिला स्तर पर तैयारियां तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 18 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
हिट वेव एवं अग्निकांड से बचाव के लिए जिला स्तर पर तैयारियां तेज

जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश स्वास्थ्य संस्थानों में इा रेस्पॉन्स टीम गठित, जिले में 30 एंबुलेंस कार्यरत नगर परिषदों व पंचायतों में पेयजल आपूर्ति के लिए तैनात किए गए हैं टैंकर जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। गर्मियों में संभावित हिट वेव (लू) एवं अग्निकांड के संकट से निपटने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी द्वारा की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों - स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, नगर निकाय, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, विद्युत, परिवहन, आपदा प्रबंधन, एवं पुलिस विभाग आदि के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के आलोक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना है, ताकि आगामी महीनों में संभावित भीषण गर्मी एवं लू के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं एवं जन-हानि को रोका जा सके। बैठक में डीएम के द्वारा विभिन्न विभागों को कई निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष वार्ड, डॉक्टरों की तैनाती, आवश्यक दवाएं, ओआरएस, आइस पैक आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कुल 10 स्वास्थ्य संस्थानों में रेस्पॉन्स टीम गठित की गई है। एंबुलेंस सेवाएं सुदृढ़ की गई हैं। जिले में कुल 30 एंबुलेंस कार्यरत हैं जिनमें एक शव वाहन सम्मिलित हैं। पीएचईडी के माध्यम से 264 वार्डों में पेयजल आपूर्ति चालू है। नगर परिषदों व पंचायतों में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर तैनात किए गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के दिनों में स्कूलों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों को विशेष सतर्कता के साथ संचालन करने को कहा गया है। जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से बैनर, पोस्टर, एवं सोशल मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। “क्या करें, क्या न करें” की जानकारी दी जा रही है। नगर निकाय व ग्रामीण निकाय को प्याऊ की स्थापना, छायादार स्थानों की व्यवस्था एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सुथरे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निशमन विभाग को 24*7 के तहत अग्निशमन संचालन केंद्र का संचालन, संवेदनशील प्रतिष्ठानों का फायर ऑडिट करवाना, सभी प्राप्त कॉल का त्वरित निष्पादन एवं विभागीय मानक संचालन प्रक्रियानुसार कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रम संसाधन विभाग को लू से बचाव के लिए मजदूरों के कार्य विधि को लचीला करना, भीषण गर्मी में कार्य अवधि सुबह 6 बजे से 11 बजे तथा अपराह्न साढे तीन से 6:30 तक निर्धारित करना ,कार्य स्थल पर पेयजल एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, खुले में काम करने वाले/ भवन बनाने वाले /कल कारखानों में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए पेयजल ,आइस पैड , शेड आदि की व्यवस्था करना तथा मजदूरों हेतु लू से बचाव के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन करना। कृषि एवं पशुपालन विभाग को फसल एवं पशु हानि को न्यूनतम करने के लिए अलर्ट किया गया है। पशुचिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि हिट स्ट्रोक से प्रभावित जानवरों के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था की जाए। …17 अप्रैल, जेहाना- 13 फोटो कैप्सन- हिट वेव (लू) एवं अग्निकांड से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित प्रभारी डीएम ब्रजेश कुमार व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।