बंगाल हिंसा के बाद डरे-सहमे 12 लोग पहुंचे मिर्जाचौकी
पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हिंसा के बाद लोग पलायन कर रहे हैं। मुर्शिदाबाद जिले से 12 लोग मिर्जाचौकी के नयाटोला गांव पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने उनके घरों और दुकानों...

मंडरो। पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा के बाद वहां से लोगों का पलायन कर साहिबगंज जिले के विभिन्न हिस्सों में पूछने का सिलसिला अबतक जारी है। मुर्शिदाबाद जिला के रानीपुर से पलायन कर 12 महिला-पुरुष व बच्चा मिर्जाचौकी के नयाटोला गांव में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे हैं। लोगों ने रोते हुए वहां हुए घटना की आपबीती सुनाई। महिलाओं ने बताया कि उपद्रवियों ने घर व दुकान को लुटते हुए आग लगा दी और मारपीट की। घर में बंधा हुआ बकरी-खस्सी भी लुटकर लेते गया। हिंसा से डरे-सहमे प्रीति दास,लक्खी राय,अमित राय,अमृता राय, सुमित राय साथ में दो बच्चे ऋषि राय व सिजोन राय किसी तरह वहां से जान बचाकर पाकुड़ पहुंचे। उसके बाद वहां से ट्रेन पकड़ कर मिर्जाचौकी नयाटोला पहुंच कर अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिया है। पलायन कर आये लोगों का कहना था कि जबतक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक अपने घर को नहीं लोटेंगे। हालांकि कुछ बुजुर्ग पुरूष सदस्य अब भी वही मौजूद हैं। यहां पलायन कर आए लोग फोन पर ही बंगाल में रह रहे अपने सगे संबंधियों का हालचाल ले रहे हैं।
फोटो 104, बंगाल से पहुंची महिलाएं घटना की जानकारी देते हुए।
संत समिति का प्रतिनिधि मंडल हिंसा पीड़ितों से मिल जाना दर्द
राजमहल, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय संत समिति ( रांची) से आए समिति के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को यहां बर्मन कॉलोनी में बंगाल हिंसा पीड़ित परिवारों से मिला। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुए हिंसक घटना से पीड़ित 16 सदस्य पिछले छह दिनों से यहां बर्मन कॉलोनी में शरण लिए हुए हैं। प्रतिनिधि मंडल ने इन लोगों का हालचाल जाना। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष चैतन्य ब्रह्मचारी, महामंत्री हंषानंद गिरी, संगठन मंत्री महेंद्र गिरी, उपाध्यक्ष आत्मानंद गिरि, शरद चंद्र गिरी के अलावा विश्व हिंदू परिषद के गोपाल चंद्र साहा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों का दर्द जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। चेतन ब्रह्मचारी ने पीड़ित परिवार से कहा अगर आप लोग इच्छुक हैं तो छोटे-छोटे बच्चों को दुमका स्थित समिति की ओर से पढ़ाई लिखाई , रहने खाने पीने की समुचित व्यवस्था दी जाएगी । जब तक वह पढ़ना चाहे समिति सहयोग देगी। बातचीत के क्रम में अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आश्वासन दिया। बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जाफराबाद गांव में हिंसक घटना में बाप-बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसी पीड़ित परिवार के 16 सदस्य पिछले 6 दिनों से राजमहल के बर्मन कॉलोनी में अपने रिश्तेदार किया शरण लिए हुए हैं।
फोटो 105, हिंसा पीड़ित परिवार से बातचीत करते अखिल भारतीय संत समिति का प्रतिनिधि मंडल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।