Nepal PM Oli Ensures No Amnesty for Serious Crimes During Maoist Conflict विदेश ::: गंभीर व अमानवीय अपराध में कोई माफी नहीं : ओली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNepal PM Oli Ensures No Amnesty for Serious Crimes During Maoist Conflict

विदेश ::: गंभीर व अमानवीय अपराध में कोई माफी नहीं : ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने कहा कि माओवादी संघर्ष के दौरान हुए गंभीर अपराधों के मामलों में कोई माफी नहीं दी जाएगी। उन्होंने संक्रमणकालीन न्याय तंत्र की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
विदेश ::: गंभीर व अमानवीय अपराध में कोई माफी नहीं : ओली

काठमांडू, एजेंसी नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली ने कहा कि माओवादी संघर्ष के दौरान गंभीर व अमानवीय अपराध के मामलों में किसी तरह की माफी नहीं दी जाएगी।

नेपाल के राष्ट्रीय पूर्व सैनिक व पुलिस संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान ओली ने कहा कि संक्रमणकालीन न्याय तंत्र को 1996 से 2006 के बीच चले माओवादी संघर्ष के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। माओवादी संघर्ष के दौरान अमानवीय व गंभीर श्रेणी का अपराध करने वालों को किसी तरह की माफी नहीं दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने ऐसे मामलों की जांच व पीड़ितों को न्याय दिलाने में ‘सत्य व सुलह आयोग व ‘जबरन गायब किए गए व्यक्तियों का जांच आयोग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोनों आयोग के गठन में अब कोई देरी नहीं की जाएगी और हत्या, हिंसा, धार्मिक सद्भाव को प्रभावित करने व अराजकता के मामले स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नेपाल में एक दशक तक चले माओवादी संघर्ष में 17000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।