Advocates Protest Against Murder of Lawyer Yogendra Yadav Demand Arrest of Main Accused न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAdvocates Protest Against Murder of Lawyer Yogendra Yadav Demand Arrest of Main Accused

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में करनपुर निवासी अधिवक्ता योगेंद्र यादव की भूमि विवाद में हत्या के मामले में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर मुख्य अभियुक्त मुलायम सिंह यादव की गिरफ्तारी की मांग की। 11 अप्रैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 17 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

ठाकुरद्वारा। डिलारी क्षेत्र के करनपुर निवासी योगेंद्र यादव एडवोकेट की भूमि संबंधी विवाद में पीटकर हत्या करने के मामले में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को न्यायिक कार्य नहीं किया। अधिवक्ताओं ने मुख्य अभियुक्त मुलायम सिंह यादव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। डिलारी से करनपुर में 11 अप्रैल की रात बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र यादव एडवोकेट की जमीन संबंधी विवाद में पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अभी तक तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन मुख्य अभियुक्त मुलायम सिंह यादव फरार चल रहा है।

गुरुवार को घटना को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने मांग की कि मुख्य अभियुक्त मुलायम सिंह यादव को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।