LDA Dismantles Illegal Plotting in Sarojininagar 80 Bigha Area Targeted सरोजनीनगर में 80 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Dismantles Illegal Plotting in Sarojininagar 80 Bigha Area Targeted

सरोजनीनगर में 80 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Lucknow News - प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की बड़ी कार्यवाही लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। एलडीए के प्रवर्तन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
सरोजनीनगर में 80 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को सरोजनीनगर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 80 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। एलडीए ने यह कार्रवाई कमिश्नर डा. रोशन जैकब के निरीक्षण के बाद किया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि शराफत अली व आजम खान द्वारा सरोजनीनगर के ग्राम-रहीमाबाद में 80 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी व विभोर श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराया। सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल, साइट ऑफिस आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।