UP STF half Encounter Lawrence Bishnoi Gang four members arrested two got shot in leg यूपी में लॉरेंस गैंग के सदस्यों से एसटीएफ की मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर में चार बदमाश गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP STF half Encounter Lawrence Bishnoi Gang four members arrested two got shot in leg

यूपी में लॉरेंस गैंग के सदस्यों से एसटीएफ की मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर में चार बदमाश गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई और मेरठ के जीतू गैंग के के चार बदमाशों को एसटीएफ ने बड़ौत में बवाली गांव के बाहर जंगल में घेर लिया। फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 32 बोर की चार पिस्टल, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 25 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में लॉरेंस गैंग के सदस्यों से एसटीएफ की मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर में चार बदमाश गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई और मेरठ के जीतू गैंग के के चार बदमाशों को एसटीएफ ने बड़ौत में बवाली गांव के बाहर जंगल में घेर लिया। फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 32 बोर की चार पिस्टल, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया सनी मेरठ के मुंडाली निवासी जीतू गैंग से जुड़ा है। यह गिरोह लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। बड़ौत कोतवाली में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसटीएफ मेरठ यूनिट को लॉरेंस बिश्नोई और जीतू गैंग के बदमाशों की लोकेशन गुरुवार दोपहर बड़ौत में मिली थी। बदमाशों को बावली गांव के बाहर जंगल में नहर के पास घेर लिया गया। एसटीएफ और बदमाशों में हुई मुठभेड़ में गोलीबारी हो गई। मुठभेड़ में गाजियाबाद निवासी दो बदमाश सनी और मनीष के पैर में गोली लगी। सभी चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमित निवासी कमलानगर बड़ौत, सनी निवासी लोनी, विनीत पंवार निवासी बागपत, मनीष कसाना निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई। आरोपियों से 32 बोर की चार पिस्टल, पांच तमंचे, कारतूस और दो बाइक बरामद की।

ये भी पढ़ें:बहू से जबरदस्ती करता था ससुर, वीडियो कॉल पर बेटे ने देखी पिता की गंदी करतूत, FIR

एसपी एसटीएफ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि सनी मुंडाली निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। सनी ने ही जीतू के साथ मिलकर 22 अक्टूबर 2023 को गजियाबाद में प्रमोद की हत्या की थी। गाजियाबाद पुलिस ने 12 जुलाई 2024 को जीतू के सिर पर एक लाख का इनाम किया था। एसटीएफ ने 27 फरवरी 2025 को मेरठ के सफियाबाद लौटी में मुठभेड़ के दौरान जीतू को मार गिराया था। सनी उस समय फरार हो गया था।

बागपत के जोगी से खरीदी थी पिस्टल

एसटीएफ के एसपी ब्रिजेश सिंह ने खुलासा किया कि गिरोह ने सभी पिस्टल और तमंचे बागपत के अहेडा गांव निवासी जोगिंद्र उर्फ जोगी से खरीदे थे। तमंचा तीन हजार रुपये और पिस्टल 45 हजार रुपये में ली गई थी। इन हथियारों को आगे जाकर बेचने का काम भी ये बदमाश करते थे।

यह हुआ बरामद

आरोपियों के पास से 32 बोर की 1 चार पिस्टल, .32 बोर के 15 कारतूस, 5 तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा बाइक भी बरामद की है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. अमित निवासी गुराना रोड, कमलानगर, बड़ौत

2. सनी निवासी महमूदपुर, लोनी

3. विनीत पंवार अहेड़ा, बागपत

4. मनीष कसाना महमूदपुर, लोनी गाजियाबाद