Construction Materials on Streets Cause Accidents and Inconvenience in Bhabua फुटपॉथ व सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने से खतरा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsConstruction Materials on Streets Cause Accidents and Inconvenience in Bhabua

फुटपॉथ व सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने से खतरा

भभुआ शहर में फुटपाथ और सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखी होने से बाइक चालकों को गिरने और चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। इससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और सड़क भी खराब हो रही है। निर्माण सामग्री से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 17 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
फुटपॉथ व सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने से खतरा

शहर में बाइक चालक अक्सर फिसलकर गिरने से होते रहते हैं चोटिल बोले शहरवासी, ईंट, बालू, गिट्टी गिराने के बाद स्थल पर रखना जरूरी (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के फुटपाथ और सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने से हादसे की आशंका बढ़ गई है। आवागमन भी बाधित हो रहा है। सड़क भी खराब हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही है। रात के वक्त अगर बचकर राह तय नहीं करें, तो गिरकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। फुटपाथ पर भवन निर्माण सामग्री रखे जाने से लोगों को सड़क पर चलना पड़ रहा है। इससे भी दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है। रोड जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है। लगातार ज्यादा दिनों तक एक ही जगह पर निर्माण सामग्री रखने से सड़क खराब होती है। शहर के राजेंद्र सिंह व नंदलाल कुमार ने बताया कि समाहरणालय पथ, हवाई अड्डा पथ, छावनी मोहल्ला से सदर अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क में कई जगहों पर ईंट, गिट्टी, बालू आदि रखे हुए हैं। वाहनों के आने-जाने से बालू-गिट्टी सड़क पर पसर जाता है। निर्माण सामग्री से निकलनेवाली धूल भी सड़क पर रहती है। गर्मी के इस मौसम में जब हवा तेज चलती है, तो राहगीरों को तंग करती है। घरों के अंदर धूल चली जाती है। इससे फेफड़ा व आंख को नुकसान हो सकता है। जानकार बताते हैं कि यदि निर्माण सामग्री के डंपिंग के कारण फुटपाथ या सड़कों को कोई नुकसान होता है, तो दोषी से जुर्माना वसूल किया जा सकता है। शहर के आलोक गुप्ता व प्रेम प्रकाश कहते हैं कि गलियों में बालू, गिट्टी, ईंट रख देने से कोई चालक इधर गाड़ी लेकर नहीं आते हैं। ऐसे में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत होती है। बच्चों को खेलने के लिए जगह तक नहीं मिल पाती है। बाइक वाले फिसलकर अक्सर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। बरसात के दिनों में यह परेशानी और बढ़ जाती है। लू के मौसम में जब हवा का झोंका आता है, तब आंख में बालू के कड़ पड़ने की आशंका बनी रहती है। बहुत बच-बचाकर ऐसे रास्ते से आना-जाना पड़ता है। शहर के कई इलाकों में रखे गए हैं भवन निर्माण सामग्री शहर की मुख्य सड़क हो या फिर मोहल्ले की गली। जिधर जाएंगे रास्ते में भवन निर्माण की रखी सामग्री दिख जाएगी। रास्ते में ईंट, गिट्टी, बालू आदि रखे जाने से राहगीरों व चालकों को परेशानी होती है। रात में सबसे ज्यादा परेशानी उन जगहों पर होती है, जहां प्रकाश का प्रबंध नहीं होता। बालू-गिट्टी पसरकर धीरे-धीरे गली व सड़क के मध्य पर आ जाता है। खासकर बाइक चालकों को परेशानी होती है। जब टायर फिसलता है, तो वह गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कोई ई रिक्शा व ऑटो चालक इधर अपनी गाड़ी लेकर आना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में बाजार से कोई सामान खरीदकर घर तक ले जाने या मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत होती है। बाइक ले जाने पर बालू पर टायर फिसलने की आशंका बनी रहती है। क्योंकि अक्सर बाइक चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं। फोटो- 17 अप्रैल भभुआ- 1 कैप्शन- भभुआ शहर के बाईपास-तिवारी टोला पथ में शारदा पैलेस के पास सड़क पर गुरुवार को रखी गई भवन निर्माण सामग्री।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।