बच्चों के लिए शुरू किया हैप्पीनेस स्कूल प्रोजेक्ट
Kanpur News - कानपुर में मुस्कुराए कानपुर ने हैप्पीनेस स्कूल प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट में व्यवहारिक कौशल, मानवीय मूल्य, व्यक्तित्व विकास आदि पर ध्यान दिया जाएगा। यह स्कूल पूरी तरह निशुल्क है और सामाजिक...

कानपुर। मुस्कुराए कानपुर ने गुरुवार को सामाजिक नवाचार के तहत हैप्पीनेस स्कूल प्रोजेक्ट की शुरुआत की। संस्थापक डॉ. सुधांशु राय ने कहा कि हैप्पीनेस स्कूल प्रोजेक्ट में व्यवहारिक कौशल, मानवीय मूल्य, व्यक्तित्व विकास, काउंसलिंग, संवाद कौशल के बारे में बताया जाएगा। समन्वयक प्रो. मृदुला शुक्ला ने कहा कि हैप्पीनेस स्कूल पूरी तरह निशुल्क और सामाजिक विकास के लिए शुरू किया गया है। मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि वर्तमान में हैप्पीनेस पर कार्य करने की आवश्यकता है। यहां प्रबंधक अमित अग्रवाल, डॉ. नीलम त्रिवेदी, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, दीपिका श्रीवास्तव, राजेश ग्रोवर, सीमा निगम, मीना मेहरोत्रा, रिचा अवस्थी, डॉ. हेमंत मोहन, गोपाल खन्ना, डॉ. एमके राजपूत, अंकित शुक्ला, सुशील मिश्रा, मनीष दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।