तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार घायल
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। तर्गत हरिहरगंज मोड़ के समीप दो बाइक आमने-सामने टकरा गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों में मुफस्सि

रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरगंज मोड़ के समीप दो बाइक आमने-सामने टकरा गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजोई निवासी राम पुकार चौहान का पुत्र प्रकाश कुमार चौहान एवं रमेश सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह शामिल है। दोनों बाइक से घर से भदवां बाजार जा रहे थे। सूचना पर पहुंचे परिजन एवं मंझार पंचायत के मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रेफर कर दिया गया है। अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत देशपुर नहर के समीप कोई दुर्घटना में सीतामढ़ी जिले के रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र के तिलक ताजपुर गांव निवासी नथुनी साहनी का पुत्र संतोष कुमार घायल हो गया। वह देशपुर नहर में मजदूरी कर रहा था। सड़क पार करने के क्रम में वह एक ट्रक की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसके साथी मजदूर एवं ठेकेदार उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। प्राथमिक उपचार के बाद इसे भी रेफर कर दिया गया। दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम पुल पर हुई दुर्घटना में चौरम निवासी सुनील पासवान की पत्नी शांति देवी घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि वह गेहूं काटकर घर आ रही थी। पुल के समीप वह एक बाइक की चपेट में आ गई। उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।