Investigation Underway in Train Incident GRP Teams Visit Victim s Home in Bhagalpur जीआरपी की टीम ने मृतक युवती के परिजन से लिया फर्द बयान , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInvestigation Underway in Train Incident GRP Teams Visit Victim s Home in Bhagalpur

जीआरपी की टीम ने मृतक युवती के परिजन से लिया फर्द बयान

युवती के मोबाइल को जीआरपी की टीम ने लिया है अपने कब्जे में जीआरपी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
जीआरपी की टीम ने मृतक युवती के परिजन से लिया फर्द बयान

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सबौर स्टेशन पर सोमवार की रात्रि 3 बजे कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना का खुलासा करने के लिए आईजी पी कन्नन और रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी कैंप किए हुए हैं। जीआरपी की टीम ने गुरुवार को मृतका काजल कुमारी के घर खगड़िया जिला के मुजाहिदपुर जाकर फर्द बयान दर्ज किया है। जीआरपी की टीम ने मृतका के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। केस के अनुसंधान का जिम्मा भागलपुर जीआरपी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद को बनाया है। जमालपुर जीआरपी के एसआई संतोष कुमार सहित चार कांस्टेबल टीम का हिस्सा है। घटना को लेकर जांच अधिकारी ने पीड़ित परिवार से कुछ सवाल किए। जिससे मृतका के परिजन असहज हुए। जीआरपी का पूरा जोर बदमाश का हुलिया जानने में था। परिवार ने बताया कि घटना के समय बोगी की लाइट बंद थी। हल्के प्रकाश के लिए सिर्फ नीली लाइट जल रही थी। इस पर जांच अधिकारी ने जोर देकर बदमाश का हुलिया पूछा। मृतका के नाबालिग भाई से भी जांच टीम ने बदमाश का हुलिया पूछा। जांच टीम के रवैये से भाई सहम गया। मृतका के पिता सुनील कुमार ने बताया कि जांच टीम का तरीका सही नहीं रहा। उन्होंने बच्ची का मोबाइल मांगा तो सिम निकाल कर दे दिया। जिससे मोबाइल अब जीआरपी के कब्जे में है। मृतका के मामा जोगा पंडित ने बताया कि रेलवे यात्रा बीमा 10 लाख और यात्री बीमा पर 8 लाख रुपये देता है। उसी आधार पर रेलवे पर क्लेम किया जाएगा। मामले पर पूर्व रेलवे के सीपीआरओ अक्षत मलिक ने बताया कि रेलवे यात्रा बीमा देता है। किसी दुर्घटना के समय के हालात अलग होते हैं। सबौर में युवती के साथ की घटना अपराध से जुड़ी है। इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

कोट

जीआरपी की टीम मृतका के घर जाकर परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया है। इस मामले में तेजी से अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

- रमण कुमार चौधरी, रेल एसपी, जमालपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।