कैमूर से बनारस जाने वाली बसों में यात्रियों का हो रहा दोहन
कैमूर से बनारस जाने वाली बसों में यात्रियों का आर्थिक दोहन हो रहा है। चंदौली, सैय्यदराजा, मुगलसराय या बनारस जाने के लिए 100 रुपये किराया लिया जा रहा है, जबकि दूरी में अंतर है। यात्री प्रशासन की अनदेखी...

इस बस से चंदौली, मुगलसराय जाए या बनारस 100 रुपये वसूला जाता है किराया परिवहन विभाग द्वारा ऐसे वाहन ऑपरेटरों पर शिकंजा नहीं कसने से कर रहे मनमानी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर से बनारस जाने वाली बसों में यात्रियों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। इन बसों से चंदौली, सैय्यदराजा, मुगलसराय या बनारस जाएं 100 रुपये ही किराया वसूला जाता है। बस ऑपरेटरों की मनमानी से यात्री परेशान हैं। यात्रियों का कहना है कि बस ऑपरेटर जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के अफसरों की अनदेखी से हमारा दोहन कर रहे हैं। ऐसे बस ऑपरेटरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गुरुवार की दोपहर शहर के अखलासपुर बस पड़ाव में मिले यात्री सुदर्शन सिंह, मनोज तिवारी, राजू चौरसिया व सुरेन्द्र यादव ने बताया कि वह लोग वाराणसी व चंदौली से आ रहे है। दोनों जगहों की दूरी में अंतर रहने के बाद भी किराया 100 रुपया ही लिया गया। कंडक्टर से पूछने पर कहा कि चलना है तो चलिए, किराया इतना ही लगेगा। कैमूर से सैकड़ों यात्री रोजाना सैय्यदराजा, चंदौली, मुगलसराय, बनारस आते-जाते हैं। लेकिन, विभाग द्वारा किराया तय नहीं किया गया है। अवैध रुप से कर रहे बसों का चरिचालन भभुआ। भभुआ से वाराणसी जाने वाली बसों का परिचालन ऑपरेटरों द्वारा गलत तरीके से किया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि बस ऑपरेटर टूरिस्ट बस का परमिट लेकर कैमूर के यात्रियों का यात्रा करा रहे हैं। ऐसा करके वह धोखाधड़ी कर रहे हैं। टूरिस्ट बस एक जगह से यात्रियों को सवार करते हैं और गंतव्य स्थानों पर भ्रमण कराते हैं। जलपान के लिए रास्ते में रोकते हैं। लेकिन, कैमूर के विभिन्न स्थानों से खुलनेवाली बसें यात्रियों को सवार करने व उतारने के लिए जहां-तहां रूकते हुए जाती हैं। जांच के दौरान घंटों कर देते है खड़ा भभुआ। भभुआ से वाराणसी व वाराणसी से भभुआ आने-जाने वाली बसों की जब कभी परिवहन विभाग व आरटीओ द्वारा गहन जांच की जाती है तो ग्रामीण सड़कों में घंटों खड़ी कर दी जाती है। समाचार कवरेज के दौरान अखलासपुर बस पड़ाव में मिले एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पिछले सप्ता वह वाराणसी जा रहे थे। रास्ते में यूपी प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। सूचना मिलते ही ड्राइवर बस को ग्रामीण पथ में ले जाकर खड़ा कर दिया। जब जांच अधिकारी के जाने की सूचना मिली तब एक घंटे बाद वहां से बस रवाना हुई। कोट भभुआ से वाराणसी तक आने-जाने वाली बसों की अभियान चलाकर जांच की जाएगी। अगर बसों का परिचालन बिना परमिट का किया जा रहा है या यात्रियों से विभाग से निर्धारित दर से अधिक किराया वसूला जा रहा है तो नियम संगत त्वरित कार्रवाई की जाएगी। करिश्मा कुमारी, प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी फोटो-17 अप्रैल भभुआ- 5 कैप्शन- भभुआ शहर के अखलासपुर बस पड़ाव में बनारस जानेवाली बस में गुरुवार को सवार होते यात्री।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।