जिले में डेयरी प्रोडक्ट के उत्पादन की पहल करें- डीसी
लोहरदगा में उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता और पशुपालन विभागों की बैठक हुई। कुडू में डेयरी प्लांट के लिए आवश्यक कार्रवाई और कृषक पाठशाला के लिए प्रशिक्षण का निर्देश...

लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष, लोहरदगा में उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, गव्य और संबंधित विभागों की बैठक आयोजित हुई।
जिले के प्रचुर मात्रा में दूध उत्पादन को देखते हुए गव्य विकास अधिकारी को कुडू में बन रहे डेयरी प्लांट में डेयरी प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश डीसी ने दिया। साथ ही, अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने का भी निर्देश दिया गया।
कुडू प्रखण्ड में कृषक पाठशाला के लिए चयन एजेंसी को 10 दिनों के अंदर वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन समेत अन्य माडल विकसित कर कार्य प्रारंभ और किसानों का प्रशिक्षण प्रारंभ करने को कहा गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिला में किसानों के बीच फसलों के बीज का वितरण के लिए बीज की आवश्यकता, किसान समृद्धि योजना अंतर्गत सोलर पंप सेट का वितरण, गरमा धान और गरमा मूंग की खेती की स्थिति की जानकारी दी गई। जिला में मिलेट प्रोडक्शन यूनिट में उत्पादन शुरू करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट को निर्देश दिया गया।
बैठक में डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, डीडीएम नाबार्ड, जिला पशुपालन अधिकारी, जिला गव्य विकास अधिकारी, जिला सहाकारिता अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।