Quick Resolution of Land Disputes in Lohardaga Special Hearing Day Organized जमीन विवादों के निबटारे को ले थाने में कैंप लगा, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsQuick Resolution of Land Disputes in Lohardaga Special Hearing Day Organized

जमीन विवादों के निबटारे को ले थाने में कैंप लगा

लोहरदगा में अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी द्वारा थाना परिसर में जन सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जमीन विवाद के लंबित मामलों का समाधान किया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि हर बुधवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 17 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
जमीन विवादों के निबटारे को ले थाने में कैंप लगा

लोहरदगा, संवाददाता। जमीन विवादों के त्वरित निपटारे के लिए लोहरदगा सेन्हा अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी द्वारा थाना परिसर में जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन विवाद संबंधित लंबित मामलों के समाधान पर चर्चा हुई।

चितरी डांडू निवासी यासीन अंसारी,बदला निवासी रामकेश्वर महतो,शास्त्री चौक लोहरदगा निवासी अजित चौधरी,झलजमीरा निवासी शिवनंदन साहु और अरु निवासी सुमित महली द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था। जिस पर अंचलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए जमीन विवाद समाधान कार्यक्रम आयोजित कर दोनों पक्ष के सामने सभी मामलों का निपटारा किया गया।

अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी ने कहा कि सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को थाना परिसर में जमीन समस्या निष्पादन हेतु शिविर आयोजित कर जमीन को लेकर छोटे मोटे मामले का त्वरित निपटारा किया जाएगा।

जिन मामलों का निपटारा अंचल या थाना द्वारा नही हो सकता है वैसे मामले को न्यायालय द्वारा निपटारा कराने हेतु अग्रसारित किया जाएगा जिससे ग्रामीण किसानों को ससमय न्याय मिल सके। मौके पर थाना प्रभारी वारिश हुसैन,एसआई अविनाश राम और कई ग्रामीण किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।