अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे लोजपा नेता की तबीयत बिगड़ी, सीएचसी में हुआ इलाज
अमनौर में लोजपा नेता आदित्य कुमार की अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ गई। बीडीओ राजीव कुमार और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा। अधिकारियों ने आरोपों की जांच का भरोसा देकर लोजपा नेता...

प्रमाण पत्र जारी करने में भ्रष्टाचार व मनमानी के खिलाफ उठाई आवाज बीडीओ व थानाध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया अमनौर, एक संवाददाता । अमनौर प्रखंड में जातीय , आवासीय, आय व दाखिल खारिज के नाम पर मनमानी व कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना व अनशन पर बैठे लोजपा नेता आदित्य कुमार उर्फ टुना सिंह की दूसरे दिन गुरुवार को तबीयत बिगड़ गयी। सूचना पाकर फौरन ही बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा व सीओ अजय कुमार सहाय, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार धरना स्थल पहुंचे व चिकित्सक व एएनएम को बुलाकर इलाज शुरू कराया । बीडीओ व थानाध्यक्ष ने लोजपा नेता को बेहतर इलाज के लिये सीएचसी में ले जाने के लिये राजी कर लिया और सीएचसी में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है । चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शमी परवेज ने कहा कि खाली पेट रहने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है । गर्मी की वजह से भी परेशानी होती है। ऐसे उनका स्वास्थ्य ठीक है । इधर गुरुवार की संध्या पहर लोजपा नेता को बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने अनशन तोड़ने के लिये आग्रह किया । कई घंटे मानमनौव्वल के बाद लोजपा नेता ने सीओ के कार्यकलापों पर नाराजगी जतायी। इसी दौरान कई लोजपा नेताओं का भी कॉल आ गया । उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली । मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष से भी बात की। इधर बीडीओ व थानाध्यक्ष ने आरोपों की जांच कर कार्रवाई का भरोसा देते हुए लोजपा नेता को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया । इस दौरान समाजसेवी पवन शुक्ला, भुकातिनाथ सिंह , अनिल कुशवाहा , बच्चा सिंह , हरि सिंह , पूर्व पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र राय, बीडीसी प्रतिनिधि मून बच्चा सिंह ,डॉ आजाद अंसारी ,वार्ड संघ के अभिषेक कुमार सिंह, अनिल महतो, सुनीत कुमार सिंह, स॔जय कुमार वर्मा व सुकेश मांझी सहित कई लोग मौजूद थे । उन सबकी शिकायत थी कि छात्र -छात्राओं के जाति , आवासीय , आय व ईडब्ल्यूएस बनाने व दाखिल खारिज में धांधली व लेट लतीफी की जाती है । यह नहीं होनी चाहिये ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।