Contract workers will not get money without biometric attendance new system in Bihar from May संविदा कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी के बिना पैसा नहीं मिलेगा, बिहार में मई से नई व्यवस्था, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Contract workers will not get money without biometric attendance new system in Bihar from May

संविदा कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी के बिना पैसा नहीं मिलेगा, बिहार में मई से नई व्यवस्था

पंचायती राज विभाग के संविदाकर्मियों के लिए मई महीने से बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी जाएगी। बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगने पर ही उन्हें मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 17 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
संविदा कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी के बिना पैसा नहीं मिलेगा, बिहार में मई से नई व्यवस्था

बिहार के पंचायतों में मई महीने से नई व्यवस्था लागू होने वाली है। पंचायती राज विभाग के संविदा कर्मियों की अब बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। अब बिना कार्यालय गए ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय भुगतान नहीं होगा। इस व्यवस्था से ग्राम कचहरियों में संविदा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी। इससे गांव के लोगों का काम आसानी से होगा।

पंचायती राज विभाग द्वारा बायोमेट्रिक मशीन का बी बैस सॉफ्टवेयर से एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) से लिंक कराया जा रहा है। इससे हाजिरी बनते ही सीधे सॉफ्टवेयर पर अपलोड होगी। इस व्यवस्था से अधिकारी भी संविदा कर्मियों को बिना बायोमेट्रिक हाजिरी बनाए मानदेय नहीं दिला सकेंगे।

सिर्फ वैसी स्थिति में ही बिना बायोमेट्रिक हाजिरी बनाए मानदेय का भुगतान होगा, जब कर्मी प्रशिक्षण या अन्य किसी अनिवार्य कार्य से कार्यालय नहीं आ सके। पंचायती राज विभाग को शिकायत मिल रही थी कि संविदा कर्मी निर्धारित कार्यालय में नहीं रहते हैं। अब बायोमेट्रिक हाजिरी के कारण कार्यालय में उनकी उपस्थिति रहेगी।

ये भी पढ़ें:पैरों में चिप लगा दौड़ेंगे होमगार्ड अभ्यर्थी, सीना मापने के लिए मशीन का इस्तेमाल
ये भी पढ़ें:अब पीयू में सेल्फी वाली हाजिरी लगाएंगे टीचर, छात्रों का अटेंडेंस भी ऑनलाइन

पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि विभाग के संविदा कर्मियों के लिए मई से बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की जा रही है। इस व्यवस्था से गांवों के लोगों का संबंधित कर्मचारियों के माध्यम से काम आसानी से होगा। बायोमेट्रिक हाजिरी का ट्रायल इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा।

पंचायती राज विभाग में लगभग 12 हजार संविदा कर्मी हैं। इसमें लगभग 7500 कर्मी ग्राम पंचायत सचिव हैं। संविदाकर्मियों में न्याय मित्र, तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक, आरटीपीएस कार्यालय के कार्यालय सहायक, प्रखंड कार्यपालक सहायक आदि शामिल हैं।