Now Patna University teachers will make attendance with selfies students attendance also be online अब पटना यूनिवर्सिटी में टीचर सेल्फी वाली बायोमेट्रिक हाजिरी लगाएंगे, स्टूडेंट्स का अटेंडेंस भी ऑनलाइन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Now Patna University teachers will make attendance with selfies students attendance also be online

अब पटना यूनिवर्सिटी में टीचर सेल्फी वाली बायोमेट्रिक हाजिरी लगाएंगे, स्टूडेंट्स का अटेंडेंस भी ऑनलाइन

पटना यूनिवर्सिटी में अब शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लगेगी। शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में पीयू के कुलपति को पत्र लिखा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 March 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
अब पटना यूनिवर्सिटी में टीचर सेल्फी वाली बायोमेट्रिक हाजिरी लगाएंगे, स्टूडेंट्स का अटेंडेंस भी ऑनलाइन

पटना यूनिवर्सिटी में अब टीचर सेल्फी वाली ऑनलाइन हाजिरी बनाएंगे। शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मोबाइल ऐप से बायोमेट्रिक सिस्टम आधारित उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की हाजिरी भी ऑनलाइन लगेगी। टैब आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम पर पीयू के स्टूडेंट्स की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा है।

बुधवार को लिखे गए पत्र में सिद्धार्थ ने कहा कि मंगलवार को हुई बैठक में पटना यूनिवर्सिटी में सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाने पर मंथन हुआ। इस बैठक में पीयू और उसके संबद्ध सभी कॉलेजों में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ ही स्टूडेंट्स की हाजिरी क्लास के अंदर ही ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसके लिए एक मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा।

ऐसे लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

शिक्षकों को अपने स्मार्टफोन पर अटेंडेंस ऐप इंस्टॉल करना होगा। अपनी आईडी से लॉगिन करने के बाद उन्हें यूनिवर्सिटी परिसर के 500 मीटर के दायरे के भीतर लाइव सेल्फी लेकर अपलोड करना होगा। इसी अटेंडेंस के आधार पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी। बता दें कि सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का यही सिस्टम लागू है।

ये भी पढ़ें:BPSC TRE 4 पर आया अपडेट, जानिए बिहार में कब शुरू होगी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती

टैब से बनेगी छात्र-छात्राओं की हाजिरी

वहीं, पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस टैब से रोजाना दर्ज किया जाएगा। इसके लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विकसित करने का जिम्मा बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम को दिया जाएगा। एसीएस ने कुलपति से कहा कि शिक्षक और कर्मियों की हाजिरी बनाने में सुविधा हो, इसके लिए पीयू के विभिन्न विभागों और संभागों में 2-5 टैबलेट सेट अलग से उपलब्ध कराए जाएं।