सरकारी डॉक्टर से आठ लाख की ठगी
गुरुग्राम में एक सरकारी डॉक्टर को ऑनलाइन पार्ट टाइम काम के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा। ठगों ने उन्हें वाट्सएप लिंक भेजकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और पहले छोटे लाभ के बाद बड़ी रकम...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पार्ट टाइम टास्क देने के नाम पर एक सरकारी डॉक्टर से आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने डॉक्टर को वाट्सएप लिंक भेज कर टेलीग्राम एप पर ग्रुप से जोड़ा था। टास्क के नाम पर पहले 15 हजार रुपये मुनाफा दिया फिर कई बार में आठ लाख रुपये जमा करा ठगी कर डाली। रुपये वापस न मिलने पर डॉक्टर को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और साइबर पुलिस को शिकायत दी। टेलीग्राम एप बना रखा था ग्रुप
सेक्टर नौ निवासी सरकारी डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर की डिस्पेंसरी में तैनात हैं। बीते दिनों उनके पास व्हाट्एप पर एक लिंक आया इसमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर रुपये कमाने की बात कही गई थी। जब उन्होंने इसके बारे में आगे पूछताछ की तो उन्हें टेलीग्राम एप पर एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। ग्रुप में 50 से 60 लोग जुड़े हुए थे।
यहां उन्हें शुरुआती टास्क के बदले कई बार में 15000 तक दिए गए। जब डॉक्टर का भरोसा बढ़ गया तो उनसे कई बार में आठ लाख तक जमा करवाएं। जब रुपये वापस मांगे तो 12 लाख रुपये की और मांग की गई,तो डॉक्टर ने मना कर दिया इस पर उनकी आईडी को ब्लॉक कर दिया गया और रुपये वापस नहीं मिले।
डॉक्टर ने कहा कि उनके पास करीब करीब तीन लाख रुपये कैश थे, इसके बाद जब रुपये जमा करने की बारी आई तो उन्होंने पेटीएम व अन्य लोन एप से पांच लाख रुपये का लोन ले लिया और टास्क के लिए जमा कर दिए। उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। ठगी होने के बाद उन्होंने 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की। साइबर पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को केस दर्ज कर दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।