Agriculture Minister Shilpi Neha Tirkey Reviews Schemes in Simdega District जरुरतमंद तक पहुंचाए योजनाओं का लाभ : शिल्पी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAgriculture Minister Shilpi Neha Tirkey Reviews Schemes in Simdega District

जरुरतमंद तक पहुंचाए योजनाओं का लाभ : शिल्पी

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सिमडेगा जिले का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 17 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
जरुरतमंद तक पहुंचाए योजनाओं का लाभ : शिल्पी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कृषि, पशुपालन एंव सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की गुरुवार को जिले के भ्रमण में पहुंची। मौके पर कृषि मंत्री ने कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर जिले में संचालित योजनाओ का हाल जाना। कृषि मंत्री पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही थी। मंत्री के द्वारा पुछे जा रहे सवालो पर अधिकारियों के पसीने निकल रहे थे। समीक्षा के क्रम में कृषि मंत्री ने दो टुक कहा कि योजना का लाभ जरुरतमंद तक पहुंचे इसके लिए प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। समीक्षा के क्रम में दी गई कई रिपोर्ट में खामिया पाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ राज्य के गरीब, किसान, जरुरतमंद को मिले इसके लिए कार्य होना चाहिए। उन्होंने कृषि, पशुपालन के माध्यम से गांव के लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ने का निर्देश दिया। इससे पूर्व कृषि मंत्री के आगमन पर समाहरणालय में डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

किसानो के उत्पाद को उपलब्ध कराए बाजार

समीक्षा के क्रम में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय अधिकारियों को किसानो को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों उत्पाद को अच्छी कीमत मिले इसके लिए अधिकारी बाजार उपलब्ध कराने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पाद जैसे सब्जी फल, फुल आदि खराब न हो इसके लिए सरकार छोटे और बड़े कोल्ड स्टोरेज बना रही है। किसानों को कई तरह के रोजगार से जोड़ने के लिए जिले में चल रहे विभिन्न प्रसंस्करण कार्यो की भी जानकारी मंत्री ने ली। कृषि मंत्री ने किसानो से हो रही धान अधिप्राप्ति के संबंध में भी जानकारी लेते हुए बिचौलियों को पूरी तरह से समाप्त करने का निर्देश दिया।

महिलाओं को सिखाया जाएगा निवेश का तरीका

कृषि मंत्री ने समीक्षा के क्रम में ग्रामीण महिला और किसानों को सशक्त बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाजिक सुरक्षा के माध्यम से मईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि एवं अन्य क्षेत्रों से महिलाओं को होने वाली आय को निवेश कर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अच्छा व्यापार कर सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निवेश करने के तरीके के संबंध में प्रशिक्षित करने का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।