प्रयागराज को बेहतर रैंक दिलाना प्राथमिकता : नगर आयुक्त
Prayagraj News - प्रयागराज में स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाना नए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा की प्राथमिकता है। उन्होंने नगर निगम में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर की सफाई पर चर्चा की।...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। देश में शहरों का स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है। प्रयागराज शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाना पहली प्राथमिकता है। नए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने गुरुवार दोपहर नगर निगम में कार्यभार ग्रहण करने के बाद ये बात कही। पत्रकारों के साथ बातचीत में नए नगर आयुक्त ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद अधिकारियों संग बैठक की और शहर की सफाई पर बात की है।
शहर की समग्र योजना के सवाल पर नगर आयुक्त ने कहा कि प्रयागराज में अच्छे शहर के मानक के अनुरूप काम करना है। चौराहों और पब्लिक प्लेस को खूबसूरत बनाना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम बहुत अच्छी है। महाकुम्भ के दौरान सभी ने प्रयागराज की स्वच्छता की प्रशंसा की। महाकुम्भ की तरह ही सभी को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए भी मेहनत करनी होगी। हैदराबाद से आईआईटी से इंजीनियरिंग और 2018 बैच के आईएएस सीलम साईं तेजा ने दोपहर तीन बजे नगर आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। नगर निगम में अधिकारियों से मुलाकात के बाद नगर आयुक्त महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी से मिलने कीडगंज स्थित कैंप कार्यालय गए। नगर आयुक्त ने प्रयागराज को एक आदर्श शहर बनाने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त बनाए जाने के पहले सीलम साईं तेजा जौनपुर के सीडीओ थे। इससे पहले कानपुर और महराजगंज में एसडीएम रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।