Bihar Teacher Union Meeting Discusses Education Issues and Salary Demands शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Teacher Union Meeting Discusses Education Issues and Salary Demands

शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय

आरा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। संघ ने 30 अप्रैल तक शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन विधायक को सौंपने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 17 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के केजी रोड स्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने की। बैठक में राज्य की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही संघ की सांगठनिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नियोजित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक को सहायक शिक्षक नामकरण करते हुए 9300-34800 का वेतनमान व प्रोन्नति और राज्य कर्मी को मिलने वाले तमाम सुविधा समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने को ले जिले के शिक्षकों को गोलबंद किया जाएगा। सभी कोटि के शिक्षकों को सदस्यता अभियान से जोड़ कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में प्रदेश से हुए निर्णय को लागू करते हुए 30 अप्रैल तक संघीय पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन शिक्षकों के साथ अपने-अपने स्थानीय विधायक व विधान परिषद के सदस्यों को शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन सौंप कर समाधान कराने की मांग करेंगे। संघ की सांगठनिक मजबूती के लिए 25 अप्रैल से 25 मई तक सदस्यता अभियान चलाकर शिक्षकों को संगठित करेंगे। मौके पर परमेश्वर पासवान, सदाकत हुसैन, शंकर कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह, शौकत अली, किंग अभिषेक क्षत्रप, विजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।