Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRetired Air Force Personnel s House Burgled in BKT Jewelry and Cash Stolen
रिटायर एयरफोर्स कर्मी के घर से चोरी हुए जेवर
Lucknow News - लखनऊ में बीकेटी कोतवाली के अंतर्गत रिटायर एयरफोर्स कर्मी अशोक कुमार के घर में चोरी हो गई। चोरों ने ताला तोड़कर 12 हजार रुपये और जेवर चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 08:44 PM

लखनऊ। बीकेटी कोतवाली में रिटायर एयरफोस कर्मी के मकान का ताला तोड़ कर चोर जेवर और रुपये बटोर कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। सैनिक विहार कॉलोनी में रिटायर एयरफोर्स कर्मी अशोक कुमार का मकान है। जिसमें दिलीप सिंह किराए पर रहते हैं। 13 अप्रैल को ताला बंद कर बाहर गए हुए थे। रात के वक्त दिलीप का दोस्त प्रदीप निगरानी करने के लिए मकान पहुंचा। जहां ताले टूटे देख दिलीप और पुलिस को सूचना दी। दिलीप के मुताबिक 12 हजार रुपये के साथ जेवर गायब चोरी हुए हैं। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।