बोले देहरादून : डीएल रोड इलाके के लोग खुद पैसे खर्च करके उठवा रहे कूड़ा
देहरादून के डीएल रोड क्षेत्र में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी छह-सात महीनों से नहीं आ रही है। सफाई न होने के कारण नालियां जाम हो गई हैं और लोग परेशान हैं। निजी सफाई कर्मियों को रखा गया है, लेकिन...
देहरादून के डीएल रोड क्षेत्र में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नियमित नहीं आने के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सफाई व्यवस्था यहां न के बराबर बनी हुई है। इसके साथ ही निगम की गाड़ी क्षेत्र में छह-सात महीनों से कूड़ा उठाने नहीं आ रही है। जिस कारण लोगों ने मजबूरन निजी सफाई कर्मी को 200 रुपये महीना पर रखा हुआ है। सफाई न होने के कारण नालियां जाम हो चुकी हैं। इससे नालियों में बहने वाली गंदगी सड़कों पर बहने लगती है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। दीपिका गौड़ की रिपोर्ट...
देहरादून नगर निगम के वार्ड नंबर 13 के डीएल रोड में कूड़ा गाड़ी छह-सात महीनों से कूड़ा उठाने नहीं आ रही है। जिस कारण लोगों ने निजी सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाने का जिम्मा सौंपा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के ‘बोले देहरादून अभियान के तहत वार्ड 13 में डीएल रोड के स्थानीय लोगों से बातचीत की। जिसमें डीएल रोड के स्थानीय लोगो समेत व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए बताया कि क्षेत्र में 10 से 15 हजार की आबादी है और उनमें से 200 से ज्यादा स्थानीय व्यापारी शामिल हैं। उन सबका घर उसी व्यापार से ही चल रहा है।
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में समस्या इतनी बढ़ गई है कि लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बरसात का डर लोगों को अभी से सताने लगा है। क्योंकि बरसात के समय में घरो में गंदा पानी भर जाता है। जिसमें सड़के नालियों की गंदगी से लबालब होकर भर जाती है। निगम की गाड़ी कभी कूड़ा उठाने नहीं आती है और न ही सफाई कर्मी सड़कों की और नालियों की सफाई नियमित ढंग से करते है। बल्कि अन्य जगहों से लोगों के घरों का कूड़ा लाकर नालियों में डाल देते है। जिस कारण नालियां चोक हो चुकी है और यह स्थानीय लोगो की गंभीर समस्या बन चुकी है। आगे स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई अवैध हॉस्टल और कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालन किया जा रहा है और उनके पास पार्किंग की जगह न होने के कारण वहां के लोग दुकानों, घरों के आगे और सड़क पर वाहनों को कहीं भी लगा रहे हैं। जिस कारण सुबह और शाम को लगने वाला जाम स्थानीय लोगों का सिर दर्द बन चुका है।
नशा करके हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
बाजार क्षेत्र में बाहरी लोग नशे की हालत में आकर हुड़दंग मचाते है और कई बार तो साइलेंसर वाली गाड़ियों से आवाजें करते हुए माहौल को खराब करने का काम करते है। कई व्यापारी तो बुजुर्ग है उन्हें बहुत परेशानी होती है। इन लोगों पर रोक लगे तो समस्या हल होगी। क्षेत्र में लोगों के घर और दुकानें दोनों शामिल है। अन्य जगहों पर जाने वाले भी इस क्षेत्र से होकर गुजरते है। जाम की समस्या तो बाजार में है ही लेकिन अतिक्रमण करने वाले दुकानदार भी ठेली वालों के साथ जिम्मेदार है। जो अतिक्रमण को बढ़ावा देते हुए सड़क को घेर कर अपना व्यापार चला रहे हैं। इस कारण लोगों को रोज जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार लोग समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। इससे आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात में जलभराव के कारण लगता है डर
स्थानीय लोगों ने बताया कि आने वाली बरसात का डर अभी से लगने लगा है। क्योंकि बरसात में घर में रहना या बाहर निकलना दिनों मुश्किल है। बरसात में इतना पानी आता है कि जैसे बाढ़ आ गई है। ऊपर से नालियों की सफाई नहीं होती है। वो गंदा पानी भी सड़कों के साथ घरों में भरता है और सामान को खराब कर देता है। इसलिए नगर निगम और स्थानीय प्रशासन को जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए।
बाजार में होना चाहिए शौचालय का निर्माण
व्यापारियों ने बताया कि इस बाजार से आस पास के बहुत से इलाके जुड़े हुए है। बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों के लिए सुलभ शौचालय तक की सुविधा नहीं है और दूर के व्यापारियों को दुकानों में सुबह से लेकर देर रात तक रुकना पड़ता है। जिस कारण कई बार परेशान होना पड़ता है।
डीएल रोड पर जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करवाएंगे
विधायक राजपुर खजान दास का कहना है कि डीएल रोड पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी से जुड़ी जो समस्याएं हैं, उनका समाधान करवाया जाएगा। यहां डेयरी चला रहे लोग नालियों में गोबर बहाते हैं, जिस कारण गंदगी की समस्या हो रही है। नगर निगम से जुर्माना बढ़वाया गया था। फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं, अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए निगम को निर्देशित किया जाएगा। लोगों की समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है।
सुझाव
1. निगम को नालियों की सफाई और कूड़ा उठाने के लिए क्षेत्र में कर्मचारियों को भेजना चाहिए।
2. मोडिफाइ साइलेंसर वाली बाइकों को पुलिस को सीज करना चाहिए।
3. डीएल रोड के अंदर व्यापारियों के लिए शौचालय बनवाया जाए।
4. नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही गश्त भी लगानी चाहिए।
5. अतिक्रमण से बाजार को मुक्त करवाने के लिए प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
शिकायत
1. डीएल रोड में सीवर डाली गई है मगर कनेक्शन नहीं जोड़े गए हैं। इससे नालियां जाम हो गई हैं।
2. डीएल रोड के व्यापारियों ने छह सात महीने से कूड़ा गाड़ी न आने पर निजी सफाई कर्मी लगाए हैं।
3. लोगों ने घरों एवं गटर के पानी की निकासी नालियों में की है।
4. डीएल रोड पर दुकानों एवं ठेली वालों ने अतिक्रमण कर आधी सड़क को घेरा हुआ है।
5. होस्टल के पास पार्किंग न होने के कारण वहां के लोग दुकानों के आगे और सड़क पर वाहन लगाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।