जम्मू-कश्मीर में शांति भंग की कोशिश में पाकिस्तान : सिन्हा
जम्मू, एजेंसी। पाकिस्तान को एक विफल देश बताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार

जम्मू, एजेंसी। पाकिस्तान को एक विफल देश बताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि वह आतंकी भेजकर लगातार जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति भंग करने की कोशिश कर रहा है।
उपराज्यपाल ने लोगों से समाज के उन लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया जो शांति और जन कल्याण के विरोधी हैं। सिन्हा ने भद्रवाह में एक कार्यक्रम में कहा कि जब भी यहां शांति स्थापित होती है, हमारे पड़ोसी के पेट में दर्द होने लगता है। कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रशासन के साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करने के लिए अभियान शुरू किया है, लेकिन पाकिस्तान यहां शांति नहीं चाहता। सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है। वह अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे सकता। फिर भी, जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी भेज रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।