महादिलत टोलों में अभियान बसेरा-2 में सर्वेक्षित लाभुकों को मिलेगा पर्चा
कलेक्ट्रेट में राजस्व समन्वय बैठक में डीएम ने दिया निर्देश में डीएम ने दिया निर्देश दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी, मापी एवं आधार सीडिंग में लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन पर जोर फोटो नंबर:...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को अभियान बसेरा-2 में सुयोग्य श्रेणी के परिवारों को 30 अप्रैल तक पर्चा निर्गत करने की कार्रवाई पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही, डॉ. अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी महादिलत टोलों में अभियान बसेरा-2 में सर्वेक्षित सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को पर्चा निर्गत करने को कहा। कलेक्ट्रेट में राजस्व समन्वय बैठक में डीएम तुषार सिंगला ने सभी अंचल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी, मापी एवं आधार सीडिंग में लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। भू-लगान प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वितीय वर्ष2024-25 में लक्ष्य से कम वसूली सभी अंचल अधिकारियों के द्वारा किया गया। अंचलवार सभी हल्कों में कैम्प लगाकर भू-लगान, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी मापी एवं आधार सीडिंग आदि मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके पहले मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त ने राजस्व संबंधी विषयों पर समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की। कुपोषित बच्चों की पहचान कर स्वास्थ्य में लाया जाएगा सुधार बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला पोषण समन्वय समिति सह जिला समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कारगिल विजय भवन में हुई। इस बैठक में पोषण पखवाड़ा के सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। पोषण पखवाड़ा 08 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ है। यह पखवाड़ा 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा। आईसीडीएस डीपीओ ने पोषण पखवाड़ा की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष के पोषण पखवाड़े का मुख्य लक्ष्य गंभीर रूप से कुपोषित और मध्यम रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान करना और उचित चिकित्सा प्रबंधन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है। बताया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले चरण में आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस तरह के बच्चों की पहचान करेंगी। दूसरे चरण में पहचान किए गए बच्चों की भूख का आकलन किया जाएगा। तीसरे चरण में बच्चों की चिकित्सकीय जांच की कर आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जाएगा। चौथे चरण में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए उचित पोषण प्रबंधन किया जाएगा। पांचवें चरण में आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का नियमित फॉलो-अप किया जाएगा। ताकि उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सके। डीएम तुषार सिंगला ने पोषण पखवाड़ा को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। ताकि लक्षित बच्चों तक सभी आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके और जिले में कुपोषण की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी और सभी सीडीपीओ, आईसीडीएस के जिला समन्वयक एवं जिला परियोजना सहायक सहित पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।