44 देशों में पूरी तरह स्थापित हो जाएगा मुस्लिम शासन, बाबा वेंगा की सामने आई भविष्यवाणी
- Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि यूरोप में साल 2043 तक बड़ा बदलाव आएगा और यूरोप के 44 देशों में मुस्लिम शासन स्थापित हो जाएगा।

Baba Vanga Prediction: दुनियाभर में कई लोग हुए हैं, जिनमें भविष्य देखने की शक्ति थी। नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा इन्हीं नामों में शामिल हैं। दोनों की कई भविष्यवाणियां अतीत में सटीक साबित हो चुकी हैं। इसमें से बाबा वेंगा को बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता था। वह एक ऐसी महिला थीं, जो अपने आंखों से कुछ भी देख नहीं पाती थीं, लेकिन फिर भी सही-सही भविष्य बता देती थीं। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि यूरोप में साल 2043 तक बड़ा बदलाव आएगा और यूरोप के 44 देशों में मुस्लिम शासन स्थापित हो जाएगा।
इसके अलावा भी आने वाले समय के लिए बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणी की हैं। उनका दावा है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू होगा। हालांकि, उनका यह कहना है कि मानवता 5079 तक पूरी तरह से खत्म नहीं होगी। यूरोप में पूर्वानुमानित संघर्ष के अलावा, उनका पूर्वानुमान है कि 2043 तक, यूरोप मुस्लिम शासन के अधीन हो जाएगा, और 2076 तक, दुनियाभर में कम्युनिस्ट शासन वापस आ जाएगा।
वेंगा इस बात पर जोर देती हैं कि दुनिया अंततः 5079 में एक प्राकृतिक घटना के कारण खत्म हो जाएगी। बता दें कि बाबा वेंगा ने वर्ल्ड वॉर सेकंड, सोवियत यूनियन, चेर्नाबिल डिजास्टर, सोवियत लीडर जोशफ स्टालिन की मौत, 9/11 आतंकी हमले समेत तमाम घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा, उन्होंने 2004 में आई सुनामी, 1985 में आए उत्तरी बुल्गारिया में भूकंप के बारे में भी पहले ही बता दिया था।
जुलाई महीने में सुनामी की भविष्यवाणी
वहीं, जापान की महिला रियो तात्सुकी की भी भविष्यवाणी चर्चाओं में है। उन्होंने जुलाई 2025 के लिए डराने वाली भविष्यवाणी की है। इसमें बताया है कि जापान और उसके आसपास के देशों में जुलाई महीने में बड़ी आपदा आ सकती है। यह एक सुनामी होगी, जो जापान और आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लेगी। 2011 में जापान में आई सुनामी की तुलना में यह तीन गुना ज्यादा बड़ी होगी। इसका असर फिलिपींस, इंडोनेशिया, ताइवान जैसे देशों पर भी पड़ सकता है और भारी तबाही हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।