Lucknow Hospital Staff s Daughter Faces Sexual Assault Becomes Pregnant After Years of Abuse तीन साल तक किशोर ने किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर धरा गया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Hospital Staff s Daughter Faces Sexual Assault Becomes Pregnant After Years of Abuse

तीन साल तक किशोर ने किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर धरा गया

Lucknow News - लखनऊ में एक हॉस्पिटल कर्मी की 13 वर्षीय बेटी से एक किशोर ने तीन साल तक दुराचार किया। विरोध करने पर धमकी दी गई, जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। मां के संदेह पर जांच में गर्भावस्था की पुष्टि हुई। मां ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
तीन साल तक किशोर ने किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर धरा गया

लखनऊ, संवाददाता। हॉस्पिटल कर्मी की 13 वर्षीय बेटी से किशोर ने दुराचार किया। विरोध करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। बेटी के शरीर में बदलाव होते देख मां को संदेह हुआ। जांच कराने पर बेटी के गर्भवती होने का पता चलने पर मां ने मंगलवार को सआदतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी किशोर को दबोचा। इसके अलावा मदेयगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को दुराचार करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया।

तीन साल से कर रहा था यौन शोषण

सआदतगंज निवासी महिला नर्सिंग होम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। ड्यूटी के कारण अक्सर घर से बाहर रहती है। इस बीच महिला की बेटी की दोस्ती घर के पास बिजली की दुकान में काम करने वाले किशोर से हो गई। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले बेटी की पहचान इलेक्ट्रिशियन से हुई थी। आरोपित ने किशोरी के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर धमकी दी। इस कारण किशोरी डर गई। शिकायत नहीं होने पर आरोपित किशोर ने पीड़िता का लगातार यौन शोषण किया। करीब तीन साल से यौन प्रताड़ना झेल रही किशोरी गर्भवती हो गई। बेटी की तबीयत अक्सर खराब रहने लगी। काफी इलाज के बाद भी सेहत नहीं सुधरी। इस बीच मां ने बेटी का चेकअप कराया। पता चला कि किशोरी गर्भवती है। यह बात सुन कर मां सन्न रह गई। पूछताछ करने पर बेटी ने इलेक्ट्रिशियन की करतूत के बारे में बताया। जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता की मां आरोपी के घर पहुंची। वहां बेटे की गलती मानने के बजाए परिवार वालों ने किशोरी और उसकी मां को ही धमकाया। एसआई आशीष बालियान के मुताबिक मंगलवार को महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

शादी का झांसा दे किया दुराचार, दो बार कराया गर्भपात

सीतापुर निवासी युवती की दोस्ती बाराबंकी रामनगर निवासी शिवम विश्वकर्मा से थी। आरोपित ने शादी करने का झांसा दिया। जिसके बाद युवती का यौन शोषण करने लगा। करीब चार से यौन शोषण किए जाने से पीड़िता दो बार गर्भवती हुई। हर बार आरोपित ने दवा देकर गर्भपात कराया। पर, शादी करने को तैयार नहीं हुआ। 15 अप्रैल को पीड़िता ने मदेयगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।