विभावि राजनीति विज्ञान विभाग में व्याख्यान आयोजित
शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में गुरूवार को विश्व की राजनीति पर विज्ञान एवं प्रविधि के प्रभाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में गुरूवार को विश्व की राजनीति पर विज्ञान एवं प्रविधि के प्रभाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता आईआईटी खरगपुर से बीटेक तथा आईआईएससी बैंगलोर से पीएचडी, डॉ कुमार अंकित ने उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक युग में विश्व की राजनीति एवं मानव का जीवन विज्ञान तथा प्रविधि से अत्यधिक प्रभावित है। आज यदि हमें अपने जीवन में तथा विश्व की राजनीति में सफल होना है तो हमें वर्तमान युग के विज्ञान एवं प्रविधि को समझने और अपनाने की आवश्यकता है। बताया कि अब राजनीति और टेक्नोलॉजी एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। भविष्य के राजनेता गढ़ने में तथा विश्व की नीतियों को प्रभावित करने में हमें तभी सफलता मिलेगी जब हम आज के विज्ञान एवं प्रविधि से अवगत होंगे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में यूट्यूब, चैटजीपीटी, कोर्सरा तथा खान एकेडमी की जानकारी दी। संचार के क्षेत्र में व्हाट्सएप, टेलीग्राम और जूम एप पर उन्होंने प्रकाश डाला। साथ ही संगठन के क्षेत्र में नोशन तथा गूगल कैलेंडर, करियर के क्षेत्र में लिंकेडिन तथा रिज्यूमे बिल्डर पर जानकारी दी । व्याख्यान की अध्यक्षता डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने किया। डॉ अजय बहादुर सिंह ने स्वागत सह विषय प्रवेश कराया । डीट टॉपर, विकास कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभाग के शोधार्थी तथा द्वितीय एवं चतुर्थ समसत्र के विद्यार्थी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।