Impact of Science and Technology on World Politics Discussed in Hazaribagh विभावि राजनीति विज्ञान विभाग में व्याख्यान आयोजित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsImpact of Science and Technology on World Politics Discussed in Hazaribagh

विभावि राजनीति विज्ञान विभाग में व्याख्यान आयोजित

शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में गुरूवार को विश्व की राजनीति पर विज्ञान एवं प्रविधि के प्रभाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 18 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
विभावि राजनीति विज्ञान विभाग में व्याख्यान आयोजित

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में गुरूवार को विश्व की राजनीति पर विज्ञान एवं प्रविधि के प्रभाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता आईआईटी खरगपुर से बीटेक तथा आईआईएससी बैंगलोर से पीएचडी, डॉ कुमार अंकित ने उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक युग में विश्व की राजनीति एवं मानव का जीवन विज्ञान तथा प्रविधि से अत्यधिक प्रभावित है। आज यदि हमें अपने जीवन में तथा विश्व की राजनीति में सफल होना है तो हमें वर्तमान युग के विज्ञान एवं प्रविधि को समझने और अपनाने की आवश्यकता है। बताया कि अब राजनीति और टेक्नोलॉजी एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। भविष्य के राजनेता गढ़ने में तथा विश्व की नीतियों को प्रभावित करने में हमें तभी सफलता मिलेगी जब हम आज के विज्ञान एवं प्रविधि से अवगत होंगे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में यूट्यूब, चैटजीपीटी, कोर्सरा तथा खान एकेडमी की जानकारी दी। संचार के क्षेत्र में व्हाट्सएप, टेलीग्राम और जूम एप पर उन्होंने प्रकाश डाला। साथ ही संगठन के क्षेत्र में नोशन तथा गूगल कैलेंडर, करियर के क्षेत्र में लिंकेडिन तथा रिज्यूमे बिल्डर पर जानकारी दी । व्याख्यान की अध्यक्षता डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने किया। डॉ अजय बहादुर सिंह ने स्वागत सह विषय प्रवेश कराया । डीट टॉपर, विकास कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभाग के शोधार्थी तथा द्वितीय एवं चतुर्थ समसत्र के विद्यार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।