Free Health Camp for Pregnant Women at Sant Columbus Mission Hospital in Hazaribagh जननी स्वास्थ्य मेला दो दिवसीय गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFree Health Camp for Pregnant Women at Sant Columbus Mission Hospital in Hazaribagh

जननी स्वास्थ्य मेला दो दिवसीय गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर

हजारीबाग में संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल में दो दिवसीय जननी स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। गर्भवती महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जैसे डॉक्टर परामर्श, दवा, जांचें और भोजन प्रदान किया गया। 109 गर्भवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 18 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
जननी स्वास्थ्य मेला दो दिवसीय गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय जननी स्वास्थ्य मेला के तहत गर्भवती महिलाओं के विशेष निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें गर्भवती महिलाओं को निशुल्क डॉ परामर्श, मुफ़्त दवा, शुगर एवं हिमोग्लोबिन जांच, बीपी जांच, दंत जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्थ, कैंसर स्क्रीनिंग, नेत्र जांच एवं एक समय का भोजन मुफ्त प्रदान किया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच पर भारी डिस्काउंट दिया गया। जिसमें 109 गर्भवती महिलाओं ने निशुल्क शिविर का लाभ उठाया। मौके पर मिशन होस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा बैरवा, डॉ शिखा खंडेलवाल, डॉ मिताली सोरेन, डॉ एएन सिंह, डॉ अभिमन्यु सिंह, डॉ फोरम कटारा, डॉ वैष्णवी पांडे एवं डॉ आदर्श खंडेलवाल सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।