मारपीट का मामला दर्ज
मारपीट का मामला दर्जमारपीट का मामला दर्जमारपीट का मामला दर्जमारपीट का मामला दर्जमारपीट का मामला दर्जमारपीट का मामला दर्जमारपीट का मामला दर्जमारपीट का

चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी कन्हाई पांडेय ने सदर थाना में आवेदन देकर सात लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। इसमें लाईन मोहल्ला ग्वालटोली निवासी दिलीप गोप, पुष्कर गोप, जयकी यादव, प्रिंस यादव, राजन गोप, संतोष निषाद आदि का नाम शामिल है। आवेदन में कन्हाई पांडेय ने बताया है कि वे लोग रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला था। रात एक बजे जुलूस पत्थलदास मंदिर के पास पहुंचा, तभी पूर्व के दुश्मनी से घात लगा कर उक्त लोगो ने मारपीट शुरू कर दिया। मालुम हो कि पूर्व में दिलीप यादव के द्वारा सदर थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।