प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बिच स्वास्थ्य लाभ किट उपलब्ध कराया
बड़कागांव में एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह ने प्राथमिक विद्यालय चेपाकला में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया। सीएसआर टीम ने बच्चों को साफ-सफाई के फायदे बताए और स्वास्थ्य किट वितरित की। 148 बच्चों ने कार्यक्रम में...

बड़कागांव, प्रतिनिधि एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह ने प्राथमिक विद्यालय चेपाकला में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह की सीएसआर टीम से आए अधिकारियों ने संबोधित करते हुए बच्चों को साफ सुथरा रहने के फायदे बताए। रविवार को नाखून काटना, साफ कपड़े पहनना, बाल और शरीर को साफ रखना, शौच का इस्तेमाल करने के बाद और खाना खाने के पहले और बाद में हाथ धोना, आदि जानकारियां दी। कुछ बच्चों ने अपनी रोज़ की अच्छी आदतों को भी कार्यक्रम में साझा किया। विद्यालय के कुल 148 बच्चे, शिक्षक गण और प्रधान शिक्षक भी मौजूद रहे। अंत में बच्चों को एक स्वास्थ्य किट दिया गया जिसमें टूथ पेस्ट, ब्रश, जीभी, डेटॉल साबुन और नेल कटर दिया गया। बच्चे किट पाकर बहुत उत्साहित दिखे और साथ ही यह संकल्प लिया। मौक़े पर एनटीपीसी सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक कमलाराम रजक व अन्य अधिकरी के अलावे स्कूल के प्रध्नाध्यापक दीनेश्वर महतो, शिक्षक सुनिलाल महतो मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।