ग्रामीणों के लिए बनने वाले आरसीसी बेंच में वार्ड सदस्य का भी नाम हो
बरही के उपमुखिया रोहित कुमार ने बीडीओ और पंचायत मुखियाओं से वार्ड सदस्यों की उपेक्षा नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि से सार्वजनिक स्थलों पर आरसीसी बेंच बनाई जा...

बरही। खोड़ाहार के उपमुखिया रोहित कुमार ने बीडीओ और संबंधित पंचायतों के मुखिया से वार्ड सदस्यों की उपेक्षा नहीं करने के लिए कहा है। रोहित कुमार ने कहा कि 15 वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत के गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर ग्रामीणों के बैठने के लिए आरसीसी बेंच का निर्माण किया जा रहा है। यह स्वागत योग्य कार्य है। आरसीसी बेंच में मुखिया अपना नाम लिखवाते हैं लेकिन संबंधित गांव वार्ड के वार्ड सदस्यों का नाम नहीं लिखा जाता है। इससे वार्ड सदस्यों का मनोबल गिरता है और वे अपने को उपेक्षित समझते हैं। इसलिए उनकी मांग है कि सभी गांव पंचायतों में बनने वाले आरसीसी बेंच में संबंधित वार्ड सदस्यों का नाम अवश्य लिखा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।