ARTO Introduces Online Medical Certificates for Driving License Renewal डीएल: रिन्यूअल में ऑनलाइन भेजी जाएगी मेडिकल रिपोर्ट, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsARTO Introduces Online Medical Certificates for Driving License Renewal

डीएल: रिन्यूअल में ऑनलाइन भेजी जाएगी मेडिकल रिपोर्ट

Bagpat News - - अब ऑनलाइन होगा मेडकिल रिन्यूअलडीएल: रिन्यूअल में ऑनलाइन भेजी जाएगी मेडिकल रिपोर्टडीएल: रिन्यूअल में ऑनलाइन भेजी जाएगी मेडिकल रिपोर्टडीएल: रिन्यू

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 18 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
डीएल: रिन्यूअल में ऑनलाइन भेजी जाएगी मेडिकल रिपोर्ट

एआरटीओ द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित हर कार्य को ऑनलाइन करने का प्रयास जारी है। अब ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यू के मेडिकल सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जारी होंगे। अब तक यह सेवा मैन्युअल होती थी और कई आवेदक फर्जी तरीके से डॉक्टर से सेटिंग गेटिंग कर मेडिकल सर्टिफिकेट लगा देते थे और ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करा लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। डाक्टरों की ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर ही लाइसेंस रिन्यू होगा।

परिवहन विभाग अब ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों को सख्ती से लागू करने की तैयारी कर रहा है। लाइसेंस का रिन्यूअल बिना मेडिकल जांच के संभव नहीं हो पाएगा। अभी तक कहीं से मेडिकल कराकर लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते थे, लेकिन अब परिवहन विभाग की तरफ से बागपत के तीन सरकारी डॉक्टरों को मेडिकल के लिए पैनल में शामिल किया गया है, इन्हीं से अब आवेदकों को मेडिकल कराना होगा और यही मेडिकल मान्य होगा। एआरटीओ एवं सीएमओ की तरफ से तय किया गया डॉक्टरों का पैनल ही स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र अपलोड करेगा। इसके बाद ही रिन्यूअल लाइसेंस अप्रूव हो पाएगा। मेडिकल करने के बाद डॉक्टर खुद ही परिवहन विभाग के पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करेंगे। बताया कि डीएल रिन्यूअल के दौरान डॉक्टर की ओर से उम्र के मुताबिक जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। इसके पीछे मकसद होता है कि नवीनीकरण के समय आवेदक को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत तो नहीं है। उसके स्वास्थ्य की जांच की जाती है। आंखों की जांच, कान की जांच, आवदेक हाथ और पैरों से पूरी तरह से स्वस्थ है, इसकी जांच की जाती है।

--------

कोट-

अब तक मेडिकल रिन्यूअल मैन्युअल होता था, लेकिन अब ऑनलाइन होगा। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को चयनित किया गया है, जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, परामर्शदाता और नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। इनके द्वारा ही मेडिकल मान्य होगा, जो डीएल रिन्यू कराने वाले आवेदकों की जांच कर मेडिकल रिपोर्ट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भेजेंगे, इसके बाद ही लाइसेंस रिन्यू होगा।

बाल गोविंद, एआरटीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।