दुआ से दवा तक कार्यक्रम के तहत मरीजों को किया जागरूक
Shamli News - गुरूवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा दुआ से दवा तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें सलाह दी गई कि मानसिक...

गुरूवार को नोडल अधिकारी के आदेशानुसार जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम अंकित यादव एवं प्रेरणा के द्वारा दुआ से दवा तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साईं धाम मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को जानकारी दी गई। मंदिर में आये हुये लोगों को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से अवगत कराया गया व लक्षण बताये गये। इन लक्षणों के प्रतीत होने पर जिला चिकित्सालय की ओपीडी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को मनकक्ष आने की सलाह दी गयी। सभी को राज्य मानसिक स्वास्थ्य टेली मानस का टोल फ्री नम्बर 14416 पर भी संपर्क कर मानसिक समस्या का परामर्श एव्ंा सुझाव ले सकते है एवं अन्य लक्षण नींद न आना, उल्टी सीधी बातें करना, आत्महत्या का विचार आना चिंता उलझन, अनजाना भय, निराशा के भाव आदि के बारे मे विस्तार से बताया। इस आयोजन मे मंदिर के पूजारी पंडित नारायण शास्त्री, चैन सिंह, राजेंद्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।