Protests Erupt in West Bengal Against Attacks on Hindus Amid Waqf Law Controversy पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमलों के विरोध मेंप्रदर्शन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsProtests Erupt in West Bengal Against Attacks on Hindus Amid Waqf Law Controversy

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमलों के विरोध मेंप्रदर्शन

Bareily News - पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं पर हमले का विरोध बढ़ गया है। नाथ नगरी सुरक्षा समूह ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति शासन की मांग की। रामनवमी और हनुमान जयंती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 18 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमलों के विरोध मेंप्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध के दौरान हुए हिंदुओं पर हमले का विरोध तेज हो गया है। गुरुवार को नाथ नगरी सुरक्षा समूह ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कई दूसरे संगठन भी साथ आ गए। कलक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की। प्रदर्शनकारी सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए। पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास को प्रतीकात्मक रूप को जलाया। महानगर संयोजक दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि मार्च-अप्रैल में रामनवमी और हनुमान जयंती पर आयोजित धार्मिक शोभायात्राओं पर हावड़ा, उत्तर 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में हिन्दुओं पर हमले किए गए। वक्फ संशोधन कानून के विरोध के प्रदर्शन के दौरान भी हिंदुओं को निशाना बनाया गया। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज क्षेत्र के जाफराबाद गांव में हरगोविंद दास और उनके पुत्र चंदन दास की हत्या कर दी। पश्चिम बंगाल की सरकार सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। राज्य सरकार की निष्क्रियता से कट्टरपंथियों का मनोबल बढ़ा है। इस मौके पर अग्रवाल सेवा समिति, श्री सनातन धर्म सभा, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति, बरेली सराफा एसोसिएशन, बरेली महानगर ज्वैलर्स एंड बुलियन एसोसिएशन, व्यापारी सुरक्षा फोरम, रस्तोगी सभा आदि के कार्यकर्ताओं से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।