Fire Safety Week 2025 Kishanganj District Conducts Mock Drills and Awareness Programs आग से बचाव का किया गया मॉकड्रिल, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFire Safety Week 2025 Kishanganj District Conducts Mock Drills and Awareness Programs

आग से बचाव का किया गया मॉकड्रिल

आग से बचाव का किया गया मॉकड्रिल आग से बचाव का किया गया मॉकड्रिल आग से बचाव का किया गया मॉकड्रिल

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 18 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
आग से बचाव का किया गया मॉकड्रिल

किशनगंज, संवाददाता। अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल 2025) के अंतर्गत किशनगंज जिले में आयोजित मॉकड्रिल, जागरूकता कार्यक्रम एवं अग्नि सुरक्षा पर गुरुवार को जनसंपर्क गतिविधियां की गई। निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु जागरूक करना है। इस वर्ष यह सप्ताह निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, बिहार, पटना के मार्गदर्शन में समस्त जिलों में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज द्वारा जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा निरीक्षण, तथा ग्राम क्षेत्रों में पंपलेट वितरण जैसी गतिविधियां शामिल है। गुरुवार को अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में फायरमैनों की शारीरिक क्षमता, प्रतिक्रिया समय एवं समन्वय कौशल का परीक्षण करने हेतु सर्विस ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल में राहत और बचाव, ऊंचाई से रेस्क्यू, आग बुझाने की तकनीक, पानी फेंकने की प्रणाली और प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।

होटल मयूर एवं होटल किशनगंज में बिजली जनित आग से बचाव हेतु मॉकड्रिल एवं गोष्ठी :

कार्यक्रम अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार मदन कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें होटल के कर्मियों व लोगों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद खगड़ा स्थित केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ में स्कूली बच्चों व शिक्षकों के बीच मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी गई। अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार ने कहा कि अप्रैल और मई माह में आग लगने की घटना घटने की संभावना रहती है। ऐसे समय मे सतर्कता बरतनी चाहिए। अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है। तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है। प्रशिक्षण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया। जिसमे मॉक ड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया। वही आगे उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष अगलगी की घटनाएं घटती रहती है। थोड़ी सी चूक के कारण अधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है। इस प्रशिक्षण के दौरान अगलगी की होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है। वही अग्निशमन कर्मियों ने आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वयं भी मॉक ड्रिल किया।

बिजली से उत्पन्न आग की घटनाओं से सतर्क रहने हेतु होटल मयूर एवं होटल किशनगंज में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कनीय विद्युत अभियंता, किशनगंज की उपस्थिति में ओवरलोडिंग, अवैज्ञानिक वायरिंग, तारों की गुणवत्ता जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, किशनगंज में जागरूकता कार्यक्रम, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, एसएसबी परिसर, किशनगंज में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए विशेष फायर सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को आग लगने की स्थिति में आवश्यक कदम, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग, निकासी मार्ग, तथा डेमो के माध्यम से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। विद्यालय के शिक्षकों ने अग्निशमन टीम की पहल की सराहना की एवं छात्रों में सतर्कता और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में मॉकड्रिल एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से जागरूकता अभियान अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज के अंतर्गत विभिन्न थानों एवं पंचायतों में मॉकड्रिल, फायर डेमो, एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। निम्नलिखित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

टेढ़ागाछ के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर, पंचायत खनियाबाद, वार्ड 02, ग्राम जरियाबिट, पंचायत खनियाबाद, वार्ड 11 में जागरुकता अभियान चलाया गया। बहादुरगंज थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बिरनिया, पंचायत नगर पंचायत बहादुरगंज, वार्ड 02, देवोत्तर बिरनिया, पंचायत समेशर, वार्ड 16, आंगनबाड़ी केंद्र मोतीगंज बिरनिया, पंचायत नगर पंचायत बहादुरगंज, वार्ड 04 में जागरुकता अभियान चलाया गया। कोचाधामन थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेतलिया, पंचायत मौधो, वार्ड 05, कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम चमकीय भिट्ठा, पंचायत बेसरबाटी, वार्ड 13 में जागरुकता अभियान चलाया गया। ग्राम बिशनपुर पूर्वी टोला, पंचायत बिशनपुर, वार्ड 08 में आमजनों को आग से बचाव, प्राथमिक उपाय, बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा, घरेलू वायरिंग से उत्पन्न खतरों आदि के विषय में जानकारी दी गई।

कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता :

सभी गतिविधियों के सफल आयोजन में अग्निशमन दल की सक्रिय सहभागिता रही। फायर फोर्स के कर्मियों द्वारा तत्परता से सभी मॉकड्रिल एवं जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए। अग्निशमन सेवा सप्ताह के आगामी दिनों में किशनगंज जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता, फायर सेफ्टी कार्यशाला, विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण एवं संस्थानों में मॉकड्रिल शामिल होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।