भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ का हुआ शुभारंभ
पदमा प्रखंड में श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। विधायक मनोज यादव ने यात्रा का शुभारंभ किया। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। इस आयोजन ने...

पदमा प्रतिनिधि पदमा प्रखंड में श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल हुईं। कलश यात्रा का शुभारंभ बरही विधायक मनोज यादव ने किया। उन्होंने विधिवत पूजन कर उपस्थित महिलाओं को कलश सौंपते हुए यात्रा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। यह आयोजन क्षेत्र की धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। कलश यात्रा में जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता, नारायण यादव, अजय मेहता, उप मुखिया जीतेंद्र यादव, सीधेश्वर पाठक, चंदर शेखर पाठक, मनोज पाठक, पंकज पाठक, मिंटू यादव, शिवकुमार पाठक, कैलाश यादव, रामजतन यादव, सुरेश यादव समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।