Nutrition Basket Distribution for TB Patients at Itkhori Health Center टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNutrition Basket Distribution for TB Patients at Itkhori Health Center

टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयो

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 18 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र इटखोरी में प्रखण्ड स्तरीय निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत टी0 बी0 मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 सुमित जयसवाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान 125 उपचारत टीबी रोगियों के बीच पोषण टोकरी वितरण किया गया है । इस मौके पर डॉ सुमित ने बताया की यह कार्यक्रम प्रखण्ड स्तर पर उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों को प्रत्येक महीने पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया जा रहा हैं । इसके अलावे टीबी मरीजों को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर दवा का सेवन करना है। यक्ष्मा मरीजों को समय पर जांच व नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी मारुफ ख़ान (इढट ), प्रणेश कुमार मंडल(रळर),आशु रंजन(छळ),अजय कुमार शर्मा(कउळउ छळ ),राजा कुमार(क्लर्क) एवं सीनी संस्था से ओमप्रकाश शर्मा,मुंतज़िर,अमरजीत एवं यक्ष्मा रोगी व परिजन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।