किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में युवक पर रिपोर्ट
Kannauj News - कन्नौज के एक गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप का आरोप पुलिस की जांच में गलत पाया गया। किशोरी और उसकी मां ने बाद में एक युवक पर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू...

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप का आरोप पुलिस की जांच में साबित नहीं हुआ। किशोरी एवं उसकी मां ने बयान बदलते हुए मारपीट एवं छेड़छाड़ के मामले में एक युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 15 अप्रैल की रात तकरीबन 9 बजे 15 वर्षीय किशोरी गांव की दुकान पर सामान लेने गई थी। जहां से वापस लौटते समय उसे एक युवक ने बाद नियति से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपित दीपक को पकड़ लिया। तभी मौके पर पहुंची किशोरी की मां ने डायल 112 पुलिस को सूचना कर दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया। पीड़ित महिला ने किशोरी के साथ गैंगरेप की बात कहते हुए गांव के ही चार लोगों पर आरोप लगाया था। पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान मामला गलत पाया गया। इसके बाद पीड़ित महिला ने हकीकत बयां करते हुए एक आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट सहित जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।