Gang Rape Allegations Found Unfounded in Kannauj Case New Charges Filed किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में युवक पर रिपोर्ट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGang Rape Allegations Found Unfounded in Kannauj Case New Charges Filed

किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में युवक पर रिपोर्ट

Kannauj News - कन्नौज के एक गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप का आरोप पुलिस की जांच में गलत पाया गया। किशोरी और उसकी मां ने बाद में एक युवक पर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 18 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में युवक पर रिपोर्ट

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप का आरोप पुलिस की जांच में साबित नहीं हुआ। किशोरी एवं उसकी मां ने बयान बदलते हुए मारपीट एवं छेड़छाड़ के मामले में एक युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 15 अप्रैल की रात तकरीबन 9 बजे 15 वर्षीय किशोरी गांव की दुकान पर सामान लेने गई थी। जहां से वापस लौटते समय उसे एक युवक ने बाद नियति से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपित दीपक को पकड़ लिया। तभी मौके पर पहुंची किशोरी की मां ने डायल 112 पुलिस को सूचना कर दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया। पीड़ित महिला ने किशोरी के साथ गैंगरेप की बात कहते हुए गांव के ही चार लोगों पर आरोप लगाया था। पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान मामला गलत पाया गया। इसके बाद पीड़ित महिला ने हकीकत बयां करते हुए एक आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट सहित जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।