आशाराम बापू के अवतरण दिवस संकीर्तन यात्रा में झूमे भक्त
Badaun News - श्री योग वेदांत सेवा समिति के तहत संत आशाराम बापू का 89वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसमें शहर के प्रमुख मार्गों से बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा की...

श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में संत आशाराम बापू का 89 वां अवतरण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर में हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाली गई। बैंड बाजों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। संकीर्तन के बाद भंडारा आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री योग वेदांत सेवा समिति के बैनर तले गुरुवार को दोपहर तीन बजे से संत आशाराम बापू का अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर में हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के बिरुआवाड़ी मंदिर से शुरू होकर पथिक चौक, टिकटगंज चौराहा, हलवाई चौक, शास्त्री चौक, खैराती चौक, छह सड़का, शिवमंदिर चौक, दिनेश चौक, गद्दी चौक व रजी चौक होते हुए वापस बिरुआवाड़ी मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। रास्ते में लोगों ने संकीर्तन यात्रा व पालकी में शोभायमान संत आशाराम बापू के चित्र पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भक्त भजनों पर झूमते नजर आए। बाद में भंडारा आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समिति के लोगों समेत संत आशाराम बापू के अनुयाई भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।