Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHajj 2025 29 Pilgrims Vaccinated and Prepared for Journey
हज जाने वाले 29 आजमीन का कराया गया टीकाकरण
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में, 29 लोगों ने हज 2025 के लिए आवेदन किया और यात्रा के पैसे जमा कराए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी आजमीन का टीकाकरण किया। गुरुवार को एक गेस्ट हाउस में टीकाकरण शिविर और हज के अरकान की...
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 18 April 2025 01:55 AM

फर्रुखाबाद, संवाददाता। हज 2025 के लिए 29 लोगों ने आवेदन कर हज यात्रा के रुपए जमा कराए है। हज जाने वाले आजमीन का स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से टीकाकरण कराया गया। कैंप में पहुंचे सभी आजमीन को हज के अरकान बताए गए। गुरुवार को एक गेस्ट हाउस में टीकाकरण शिविर और अरकान ए हज का कैंप लगाया गया। सबसे पहले सभी 29 हज पर जाने वाले आजमीन को टीका लगाया गया। इसके बाद मुफ्ती जफर अहमद कासमी ने हज पर जाने और मक्का मदीना में हज के दौरान कैसे क्या करना है इसकी पूरी जानकारी दी। इस मौके पर डा. मोहम्मद मोहसिन, नईम, डा. शाहनवाज, अनस ताहिर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।