पलासी में सड़क दुर्घटना में पांच घायल
पलासी में विभिन्न मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में जुलेमान खां, रेखा देवी, राकेश मांझी, बेचन मांझी और मो एमआज शामिल हैं। सभी का इलाज पीएचसी पलासी में किया गया है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 18 April 2025 01:55 AM

पलासी, (ए.सं) प्रखंड के विभिन्न मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में बांसर गांव के जुलेमान खां,धपडी गांव की रेखा देवी, राकेश मांझी,कचना गांव के बेचन मांझी, धपहड़ गांव के मो एमआज शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है। इस बात की जानकारी डा बी उपाध्याय ने देते हुए बताया कि उक्त घायलों में धपहड गांव का मो एमआज की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।