Shivhar District Airport Construction Medical College and Bridge Projects Approved मेडिकल कॉलेज की स्थापना शीघ्र होगी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsShivhar District Airport Construction Medical College and Bridge Projects Approved

मेडिकल कॉलेज की स्थापना शीघ्र होगी

शिवहर जिले में एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना और बागमती नदी पर पुल निर्माण की सहमति सीएम नीतीश कुमार ने दी है। विधायक चेतन आनंद ने विकास कार्यों की जानकारी दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 18 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज की स्थापना शीघ्र होगी

शिवहर। शिवहर जिले में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। यह कार्य प्राथमिकता से कराए जाने को लेकर हर स्तर पर प्रयास चल रहा है। इसके अलावा जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना तथा पुरनहिया प्रखंड के अदौरी -खोरी पाकड़ घाट पर बागमती नदी पर पुल बनाए जाने की सहमति सीएम नीतीश कुमार द्वारा प्रदान कर दी गई है। इसको लेकर आवश्यक प्रक्रिया भी शुरू है। यह जानकारी विधायक चेतन आनंद ने गुरुवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जिले के विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास चल रहा है। उन्होने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है। सरोजा सीताराम सदर अस्पताल जाने वाले जर्जर सड़क का निर्माण कर अस्पताल आने जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुगम बना दिया। विधायक ने कहा कि गोरखपुर -सिलीगुड़ी एक्सप्रेस,रक्सौल से हल्दिया एक्सप्रेस ,जनकपुर से अयोध्या धाम को जोड़ने वाली राम जानकी पथ का निमार्ण कराने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया चल रहा हहै। , मोतिहारी बापू धाम भाया शिवहर रेल लाइन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। विधायक देकूली धाम से कुशहर तक टु लेन सड़क, वहीं मीनापुर भाया शिवहर सड़क का चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होगा। मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव विजय विकास तथा वरीय नेता अवध किशोर प्रसाद आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।