जिले की 272 शिक्षिकाओं का हुआ ऐच्छिक जिला ट्रांसफर, मिली राहत
अररिया जिले में 272 शिक्षिकाओं का ऐच्छिक जिला ट्रांसफर हुआ है, जिससे उन्हें परिवार से दूर नौकरी करने में राहत मिली है। ये शिक्षिकाएं लंबे समय से ट्रांसफर की प्रतीक्षा कर रही थीं। शिक्षा विभाग ने...

अररिया, वरीय संवाददाता जिले के 272 शिक्षिका का ऐच्छिक जिला ट्रांसफर हो गया है। इससे इन सभी शिक्षिकाओं को काफी राहत मिली है। ये लंबे अरसे से ऐच्छिक जिला में ट्रांसफर की प्रतीक्षा कर रहे थे। ये सभी शिक्षिका स्थानीय निकाय से नियुक्त होकर जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत थी। शिक्षा विभाग के निदेशक ने ट्रांसफर नाम के साथ लिस्ट भी जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों से आनलाइन आवेदन मांगने के बाद चरणबद्ध तरीके से स्थानांतरण किया जा रहा था है। इसी क्रम में बुधवार को जिले 272 शिक्षिकाओं का मांगी गए च्वाइस के आधार पर स्थानांतरण की सूची जारी कर दी गई। बताया जाता है कि ये सभी नियोजित से सक्षमता वन उत्तीर्ण होकर विशिष्ट बनी हैं । शिक्षा विभाग द्वारा मांगे जाने के बाद ई शिक्षाकोष पर ऑनलाइन च्वाइस दी थी।
परिवार से दूर रहकर नौकरी करने से मिली मुक्ति:
इस लिस्ट में कई शिक्षिका ऐसी हैं जो नियुक्त होने के बाद से अब तक मायके में रहकर ही नौकरी कर रही थी। कई शिक्षिका मायके और ससुराल दोनों से दूर रहकर काम कर रही थी। परिवार से दूर रहकर नौकरी करने में इन्हें काफी परेशानी हो रही थी। इससे शिक्षिकाओं की पुरानी मांग पूरी हुई है। लेकिन खास बात यह कि पटना जिले में पोस्टिंग चाहने वाली महिलाओं का ट्रांसफर विभाग ने अभी नहीं किया है। बताया जाता है कि सौ से अधिक शिक्षिका हैं जो पटना जिला का च्वाइस दी हैं।जिन पर भी विभागीय कार्यवाही चल रही है, या फिर किसी भी तरह के गबन के आरोपी शिक्षक को डीईओ द्वारा विरमित नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्थानांतरित शिक्षिका ऑनलाइन दो शपथ पत्र लिया जाएगा, इसके बाद विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।
इससे पहले 300 गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर:
इससे पहले पूरे बिहार से 10 हजार से अधिक शिक्षकों का गंभीर बीमारी के आधार पर स्थानांतरण किया गया था। इसमें जिले के 300 शिक्षक शामिल हैं। उसमें बीपीएससी से बहाल 159 , नियमित 07 और सक्षमता पास 134 शिक्षक शामिल हैं। हालांकि पूर्व की स्थानांतरण सूची में शिक्षक शिक्षिका सभी शामिल है, मगर जारी नई सूची में सिर्फ शिक्षिका है, इससे शिक्षिकाओं में खुशी व्याप्त है।
कई शिक्षिका पूर्णिया से आती थी प्रतिदिन:
अररिया जिले के सिकटी, कुर्साकांटा, भरग़ामा, जोकीहाट आदि प्रखंड में ऐसे कई शिक्षिका हैं जो पूर्णिया से आती है। ऐसी ही सिकटी प्रखंड में कार्यरत एक शिक्षिका ने बताया कि वो मायके में थी जब उनको नौकरी स्थानीय निकाय से हुई थी, अभी उनकी सास बीमार है, बच्चे भी पूर्णिया में पढ़ते हैं, इसलिए ससुराल में रहते हुए पूर्णिया से आते हैं। अब राहत होगी। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि इस ऐच्छिक ट्रांसफर से शिक्षिकाओं को काफी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।