सप्ताह में दो दिन शिविर लगाकर योजनाओं का दें लाभ
पुपरी में अनुमंडल स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने डॉ अंबेडकर भीम समग्र सेवा अभियान पर चर्चा की। सभी बीडीओ और कल्याण पदाधिकारियों को दलितों को लाभ पहुंचाने के लिए...

पुपरी। अनुमंडल के सभागार में अनुमंडल स्तरीय बीडीओ, एमओ, जीविका एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने किया। इसमें डॉ अंबेडकर भीम समग्र सेवा अभियान को लेकर लेकर विचार विमर्श किया गया। प्रत्येक सप्ताह में दो दिन शिविर लगाकर 22 योजनाओं का लाभ दलित लोगों को देने के प्रावधान की जानकारी दी गई। इसके लिए जागरूकता अभियान को तेज करने एवं जन जन तक पहुंचने पर जोर दिया गया। एसडीओ ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर दलित के साथ साथ अन्य वंचित समाज के लोगों को लाभ देने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंडों के बीडीओ, एमओ, कृषि पदाधिकारियों एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस बैठक में पुपरी बीडीओ सुगंध सौरभ, मनरेगा पीओ पुपरी राजीव रंजन, एमओ पुपरी हेमवती,अभिषेक कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बाजपट्टी, स्वप्निल राज राज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वोखरा, इंद्रकांत झा जीविका बीपीएम विजेंद्र अबधेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।