Kishanganj Health Review Meeting TB-Free Panchayat Campaign and AES Awareness टीबी मुक्त पंचायत एवं एईएस पर विशेष रणनीति पर हुई चर्चा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Health Review Meeting TB-Free Panchayat Campaign and AES Awareness

टीबी मुक्त पंचायत एवं एईएस पर विशेष रणनीति पर हुई चर्चा

टीबी मुक्त पंचायत एवं एईएस पर विशेष रणनीति पर हुई चर्चा टीबी मुक्त पंचायत एवं एईएस पर विशेष रणनीति पर हुई चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 18 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
टीबी मुक्त पंचायत एवं एईएस पर विशेष रणनीति  पर हुई चर्चा

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज प्रखंड परिसर स्थित सभागार में किशनगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें टीबी मुक्त पंचायत अभियान और एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बचाव पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि टीबी उन्मूलन केवल स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें समाज की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को संभावित मरीजों की पहचान, जांच व उपचार से जोड़ने और टीबी के प्रति भ्रांतियों को दूर करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अमरजीत कुमार ने कहा हर पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाना है और उसे टीबी मुक्त घोषित करना है। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी और नागरिकों को मिलकर यह कार्यभार निभाना होगा। एईएस के खतरे को देखते हुए, गांव स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बच्चों को पोषणयुक्त आहार, स्वच्छता, शुद्ध जल और समय पर इलाज के प्रति जागरूक करने हेतु स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों में अभियान चलाया जाएगा।

हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच हो आसान :

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे। मोबाइल हेल्थ कैंप, सामुदायिक दौरे और हेल्थ वैन के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में सेवाएं पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई। सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा कि टीबी पर जीत जनभागीदारी से ही संभव है, हर पंचायत को सक्रिय बनाकर यदि हम सामूहिक जागरूकता को बढ़ाएं, तो टीबी जैसी बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। टीबी मुक्त पंचायत एक लक्ष्य नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी अनिवार्य है। वही उन्होंने कहा टीबी मुक्त पंचायत अभियान के माध्यम से हम उस भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जहां हर व्यक्ति स्वस्थ होगा और हर गांव रोगमुक्त होगा। यह सिर्फ एक चिकित्सा मिशन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता की क्रांति है। इसे हम सब मिलकर ही संभव बना सकते हैं। अंत में सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अपनी-अपनी पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने और एईएस से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण निष्ठा व समर्पण से कार्य करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।