Thakurganj Police Seizes 408 Liters of Foreign Liquor from Smuggler s Car 408 लीटर शराब पुलिस ने की जप्त, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThakurganj Police Seizes 408 Liters of Foreign Liquor from Smuggler s Car

408 लीटर शराब पुलिस ने की जप्त

408 लीटर शराब पुलिस ने की जप्त 408 लीटर शराब पुलिस ने की जप्त 408 लीटर शराब पुलिस ने की जप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 18 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
408 लीटर शराब पुलिस ने की जप्त

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए 408 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब से लदी कार को जब्त किया है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्करी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर मक्के की खेत का सहारा लेकर भागने में सफल रहा। मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरारीगच्छ ठाकुरगंज सड़क मार्ग से होकर भारी मात्रा में शराब तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना ठाकुरगंज पुलिस को मिली, सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करी के आरोपी को धर दबोचने हेतु जाल बिछाया किंतु शातिर आरोपी को कार्रवाई की भनक लग गयी और वह पुलिस टीम को देखते ही यू-टर्न लेकर भागने लगा। जिसे उक्त सड़क मार्ग पर मानिकपुर के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को धर दबोचा गया। किंतु सड़क किनारे काफी दूर तक फैले मकई खेत की आड़ लेकर तस्कर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा । वही गाड़ी की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । इस संबंध में ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष श्री असरफी ने बताया कि शराब से लदी कार के चालक व मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। शराब तस्करी पर लगातार कार्रवाई के बाद भी तस्कर शराब की घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। सीमावर्ती इलाका होने की वजह से पुलिस भी विशेष निगरानी बरत रही है तथा शराब तस्करी की घटना को विफल कर कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।