Strict Action Against Teachers for Neglecting Revision in Sitamarhi Schools रिवीजन में कोताही पर होगी कार्रवाई:डीईओ, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsStrict Action Against Teachers for Neglecting Revision in Sitamarhi Schools

रिवीजन में कोताही पर होगी कार्रवाई:डीईओ

सीतामढ़ी के प्रारंभिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षा पास कर अगली कक्षा में गए बच्चों का रिविजन सही से नहीं हो रहा है। शिक्षकों द्वारा मनमर्जी की जा रही है। डीईओ सुभाष कुमार ने चेतावनी दी है कि ऐसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 18 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
रिवीजन में कोताही पर होगी कार्रवाई:डीईओ

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के प्रारंभिक स्कूलों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा पास कर अगली कक्षा में गए बच्चों को नई किताब मिलने तक पिछली कक्षा का रिविजन में कोताही बरती जा रही है। बच्चों के रिविजन में निर्धारित रुटीन के अनुसार वर्ग का संचालन में कतिपय शिक्षकों द्वारा मनमर्जी की जा रही है। ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी डीईओ सुभाष कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऐसे देखा जा रहा है कि विभागीय आदेश का शतप्रतिशत पालन में कोताही बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के क्रम में बथनाहा के मवि सिंगरहिया व प्रावि धरमपुर में बच्चों को पिछली कक्षा में हुए पढ़ाई का पुरानी किताबों से रिविजन ठीक से रुटीन के अनुसार नहीं किया जा रहा था। इसको लेकर संबंधित शिक्षकों को चेतावनी दी गई। प्रभारी डीईओ श्री कुमार ने बताया कि नई शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बच्चों के पाठ्यपुस्तिकाएं बीआरसी को उपलब्ध हो चुकी है। संबंधित स्कूलों को पुस्तकें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। मई के प्रथम सप्ताह में हरहाल में बच्चों के हाथ किताब मिल जाएगी। तबतक पिछली कक्षा के पुरानी किताबों से रिविजन कराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।