Potato Prices Surge in Farrukhabad Market Amid Decreased Supply मंडी मे गिरी आल की आवक, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPotato Prices Surge in Farrukhabad Market Amid Decreased Supply

मंडी मे गिरी आल की आवक

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद की सातनपुर मंडी में आलू की आवक में गिरावट आई है। गुरुवार को लगभग 40 मोटर आलू आई, जबकि कीमतें 801 से 1081 रुपये प्रति कुंतल के बीच बढ़ी। किसानों ने आलू को डंप कर रखा है और मांग बढ़ने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 18 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
मंडी मे गिरी आल की आवक

फर्रुखाबाद। सातनपुर की मंडी में आलू की आवक गिर गयी है। गुरुवार को 40 मोटर के आस पास आवक रही। जबकि भाव में 50 रुपये का उछाल रहा। 801 रुपये से 1081 रुपये प्रति कुंतल में ज्यादा बिक्री हुयी। बाहरी मंडियों से मांग के चलते बिक्री भी ठीक ठाक रही। इस बार बहुत से किसानों ने अपना आलू खोदकर डंप कर लिया है। जिस कारण अभी एक महीने तक आलू की आवक मडी में रहेगी। इसके बाद कोल्ड से आलू की निकासी शुरू हो जाएगी। देवसनी, लुकटपुरा, लगुनावरी, चौकी महमदपुर, गढ़ाखेरा आदि गांव में किसानों ने अपने आलू को डंप कर रखा है।पेड़ की छांव के नीचे धान के पुआल से आलू ढककर सुरक्षित किया है। किसान नेता अरविंद राजपूत का कहना है कि इस समय बाहर की मंडियों से मांग ठीक आ रही है। किसानों को उम्मीद है कि अभी भाव और बढ़ेगा। इसके चलते किसान बड़ी सख्या में अपने आलू को मंडी में लेकर नही आ रह हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।